64200 crore spent so far on rural roads: Sushil Modi | ग्रामीण सड़कों पर अब तक 64200 करोड़ खर्च: सुशील मोदी

पटना32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुशील मोदी, उप मुख्यमंत्री, बिहार।

  • देश में पहली बार वाजपेयी ने शुरू की थी ग्रामीण सड़कों के निर्माण की योजना

बिहार में अब तक ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर 64200 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। पिछले पांच वर्षों में ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण पर 4,668 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दी। वे गुरुवार को राज्य में 15 हजार करोड़ से अधिक की लागत से ग्रामीण सड़कों के शिलान्यास, उद्घाटन के मौके पर आयोजित वर्चुअल समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि आने वाले वर्षों में यह खर्च और बढ़ेगा, इसीलिए 15 वें वित आयोग को पूरक ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजनाओं के अन्तर्गत निर्मित सड़कों के अनुरक्षण के लिए अतिरिक्त राशि की मांग की गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ‘प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना’ शुरू की थी। अब तो गांव-गांव सड़क, बिजली और पानी पहुंच जाने के कारण अब गांव और शहरों के बीच का फर्क खत्म हो गया हैं। गांवों व टोलों को बारहमासी एकल सम्पर्क पथ से जोड़ने व नली-गली पक्कीकरण की योजना अंतिम चरण में है। मोदी ने कहा कि पांच किमी तक की ग्रामीण सड़कों के किनारे मनरेगा तथा उससे अधिक लम्बी सड़कों के किनारे वन विभाग की ओर से पौधारोपण किया जाएगा। 2012-13 से लेकर 2019-20 तक सड़कों के किनारे 4 करोड़ 70 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। अगली बार से पथ निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग के बजट में ही पौधारोपण का प्रावधान किया जाएगा। पूर्व से ही सरकार निर्णय ले चुकी है कि सड़कों के निर्माण के लिए पेड़ों को नहीं काटा जाएगा, अगर जरूरत पड़ी तो डिजायन में बदलाव और पेड़ों को स्थानांतरित किया जाएगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why One Suicide Squad Star Thought The Ayer Cut Was Actually Happening

Thu Aug 20 , 2020
CinemaBlend participates in affiliate programs with various companies. We may earn a commission when you click on or make purchases via links. The DC Extended Universe has had a unique run in theaters, full of peaks and valleys. Some of the franchise’s earliest entires failed to resonate with audiences and […]

You May Like