गाजियाबाद। एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का कविनगर पुलिस से भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफतार किया है। इसके अलावा कविनगर पुलिस ने ही एक युवक पर हासिये से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को दबोचा है।
एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने रविवार को बताया कि कविनगर पुलिस ने गोविंदपुरम से चेकिंग के दौरान मुरादनगर निवासी वसीम, फिरोज खान तथा मोहसिन को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों में बताया कि वे दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में वाहनाें की चोरी करते हैं। पहले वह विभिन्न स्थानों पर जाकर रेकी करते हैं और बाद में मौका लगते ही वाहनों को चुराकर ले जाते हैं। इनके खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा पुलिस ने रजापुर में 30 अगस्त को सुनील नामक युवक पर हसिये से जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद आरोपी सुनील व सचिन को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हमले में इस्तेमाल किया गया हसिया बरामद किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना के मामले बढ़ने पर केन्द्र ने पंजाब व चंडीगढ़ भेजीं विशेषज्ञों की टीमें
यह खबर भी पढ़े: भारत और ईरान के सदियों पुराने संबंधों पर जोर, चीन-पाकिस्तान को एक साथ साधने की तैयारी