दिल्ली-NCR में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का कविनगर पुलिस से भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफतार किया है। इसके अलावा कविनगर पुलिस ने ही एक युवक पर हासिये से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को दबोचा है।

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने रविवार को बताया कि कविनगर पुलिस ने गोविंदपुरम से चेकिंग के दौरान मुरादनगर निवासी वसीम, फिरोज खान तथा मोहसिन को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों में बताया कि वे दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में वाहनाें की चोरी करते हैं। पहले वह विभिन्न स्थानों पर जाकर रेकी करते हैं और बाद में मौका लगते ही वाहनों को चुराकर ले जाते हैं। इनके खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

इसके अलावा पुलिस ने रजापुर में 30 अगस्त को सुनील नामक युवक पर हसिये से जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद आरोपी सुनील व सचिन को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हमले में इस्तेमाल किया गया हसिया बरामद किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना के मामले बढ़ने पर केन्द्र ने पंजाब व चंडीगढ़ भेजीं विशेषज्ञों की टीमें

यह खबर भी पढ़े: भारत और ईरान के सदियों पुराने संबंधों पर जोर, चीन-पाकिस्तान को एक साथ साधने की तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia and West Indies postpone T20 series before T20 World Cup Australia and West Indies Players in IPL News Updates | दोनों टीमों के बीच अक्टूबर में 3 टी-20 की सीरीज होनी थी, जो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के तौर पर खेलना था

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Sports Cricket Australia And West Indies Postpone T20 Series Before T20 World Cup Australia And West Indies Players In IPL News Updates एक महीने पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 4, 6 और 9 अक्टूबर को तीन टी-20 मैच खेलने थे। -फाइल फोटो ऑस्ट्रेलिया […]