- आशंका है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई
- शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई
दैनिक भास्कर
Jun 16, 2020, 05:36 PM IST
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को एक युवती का शव बरामद किया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर सिकंदरपुर मन तालाब के किनारे से युवती का शव बरामद किया गया।
मृतक युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आशंका है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पहचान छिपाने के लिए शव के चेहरे और कमर से ऊपर के हिस्से को केमिकल डालकर जलाया गया है। शव दो या तीन तीन पुरानी बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि लड़की की उम्र 18-19 साल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।