फर्जी कंपनी बनाकर टैक्स चोरी करने वाला गिरफ्तार ।5 साल से चल रहा था फरार

हरिद्वार। हरिद्वार में फर्जी (शेल) कंपनी बनाकर टैक्स की चोरी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया है। उक्त कंपनी के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग की ओर से  5 वर्ष पहले  मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से आरोपित  फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 23 मार्च, 2015 को  विजय कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर, विशेष अनुसंधान शाखा वाणिज्य कर विभाग द्वारा थाना कोतवाली ज्वालापुर में एक फर्म के प्रोपराइटर मनीष कुमार पांडे निवासी 84/89 शराब मिल आहाता अनवरगंज थाना सीतामउ कानपुर (उत्तर प्रदेश) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। आरोपित मनीष कुमार पांडे  द्वारा ग्राम सराय ज्वालापुर के एक पते पर एक काल्पनिक फर्म (संजीवनी इंटरप्राइजेज) नामक बनाकर छल करने के प्रयोजन से वाणिज्य विभाग में पंजीकृत कराई और इस फर्म के नाम से कई वर्ष (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ प्राप्त करते हुए लाखों रुपए की टैक्स की चोरी की गई। 

इस आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 171 /2015 धारा 420, 467,468,4 71दर्ज किया गया। ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रतिवादी मनीष कुमार पांडे की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये परंतु यह बार-बार अपने घर से फरार मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईएस में उप निरीक्षक कुलदीप साह के नेतृत्व में पुलिस बल कानपुर भेजा गया, जहां पुलिस टीम द्वारा शनिवार को  मनीष कुमार  को गिरफ्तार  किया गया । 

यह खबर भी पढ़े: गुरुग्राम: सोहना रोड पर 1900 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन ऐलिवेटिड फ्लाईओवर गिरा

यह खबर भी पढ़े: प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, मस्तिष्क में खून के थक्के होने की बात आई सामने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bayern vs PSG Champions League Final Live | Bayern Munich vs PSG Champions League Final 2020 Live Football News and Updates | बायर्न म्यूनिख ने छठी बार खिताब जीता, पीएसजी को 1-0 से हराया; कोमान फाइनल में गोल करने वाले 5वें फ्रेंच खिलाड़ी बने

Mon Aug 24 , 2020
Hindi News Sports Bayern Vs PSG Champions League Final Live | Bayern Munich Vs PSG Champions League Final 2020 Live Football News And Updates एक मिनट पहले कॉपी लिंक बायर्न ने दूसरी बार ट्रेबल (एक सीजन में दो घरेलू और चैम्पियंस लीग खिताब जीतना) पूरा कर लिया है। ऐसा करने […]