For the first time, ten signs of the greatest festival of devout Jainism begin | पहली बार बिना भक्त जैन धर्म का सबसे महान पर्व दस लक्षण शुरू

मधुबनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • 1 सितम्बर को क्षमा याचना के साथ समाप्त होगा पर्व, लाइव प्रसारण देख सकेंगे श्रद्धालु

तीर्थ स्थल मधुबन में जैन धर्म के सबसे महान पर्व दस लक्षण रविवार से प्रारंभ हो गया जो लगातार दस दिनों तक चलेगा। दिगम्बर जैन बीस पंथी कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते व जैन समाज के महामंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि दस लक्षण महाव्रत रविवार को उत्तम क्षमा से प्रारंभ हुआ। प्रत्येक दिन अलग-अलग विधान होकर दसवें दिन 01 सितम्बर को क्षमा याचना के साथ समाप्त हो जाएगी। प्रबंधक अन्नदाते ने बताया कि दिगम्बर जैन बीस पंथी कोठी अंतर्गत संचालित दिगम्बर जैन समवशरण मंदिर के प्रांगण में पारस ज्योति मंडल की ओर से नित्य दिन प्रभु की भक्ति व भजन का जीवंत प्रसारण होगा। घर बैठे हजारों श्रद्धालु प्रभु की भक्ति का आनंद उठा सकेंगे।

वहीं दिगम्बर जैन अणिंदा पार्श्वनाथ भवन के प्रबंधक सुधीर कुमार जैन ने कहा कि पर्व का रविवार को पहला दिन है और दस लक्षण धर्म में से आज उत्तम क्षमा का दिन है। उत्तम क्षमा क्रोध का कारण उपस्थित रहने पर भी क्रोध न करना क्षमा है। क्षमा कायरता नहीं है। समर्थ रहने पर भी क्रोधोत्पादक निंदा, अपमान, गाली-गलौज आदि प्रतिकूल व्यवहार होने पर भी मन में कलुषता न आने देना उत्तम क्षमा है। वहीं जैन समाज के मंत्री अतुल कुमार जैन ने बताया कि प्रथम दिन उत्तम क्षमा, दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म, फिर तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म, चौथे दिन उत्तम सोच, पांचवें दिन उत्तम सत्य, छठे दिन उत्तम संयम, सातवें दिन उत्तम तप, आठवें दिन उत्तम त्याग, नौवें दिन उत्तम आकिंचन्य धर्म, दसवें दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म का अराधना किया जाएगा। वहीं 03 सितम्बर को क्षमावाणी का कार्यक्रम रखा गया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Spider-Woman: 5 Cool Things To Know About The Marvel Character From The Comics

Mon Aug 24 , 2020
Spider-Woman Has An Infant Son With Spider Physiology Like any other character in the Marvel lexicon that you can think, there are actually numerous alternate versions of Spider-Woman’s son. In the [MC2 Universe](https://marvel.fandom.com/wiki/GeraldDrew(Earth-982), for instance, Gerald Drew (or “Gerry”) is given powers in a similar way to how Jessica Drew […]

You May Like