Sachin Tendulkar Help of Ashraf Chaudhary News Updates Ashraf Chacha made Bats of Virat Kohli Chris Gayle Kieron Pollard Steve Smith | दिग्गज खिलाड़ियों के बैट ठीक करने वाले अशरफ मुंबई के अस्पताल में भर्ती, सचिन तेंदुलकर ने आर्थिक मदद की

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Sachin Tendulkar Help Of Ashraf Chaudhary News Updates Ashraf Chacha Made Bats Of Virat Kohli Chris Gayle Kieron Pollard Steve Smith

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने अस्पताल में भर्ती अशरफ चौधरी से फोन पर बात कर हालचाल जाना। -फाइल फोटो

  • अशरफ डायबिटिज और निमोनिया के कारण मुंबई के अस्पताल में 12 दिन से भर्ती हैं
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर स्टीव स्मिथ और वेस्टइंडीज के कैरोन पोलार्ड के भी बैट ठीक किए

क्रिकेट में हमेशा रन बनाने और लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को ही हमेशा याद रखा जाता है। जबकि पर्दे के पीछे उन खिलाड़ियों के बैट बनाने या ठीक करने वाले हमेशा गुमनाम ही रहते हैं। ऐसे ही मुंबई के एक शख्स अशरफ चौधरी हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और क्रिस गेल समेत कई दिग्गजों के बैट ठीक किए हैं, लेकिन अभी वे 12 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं।

वे क्रिकेट की दुनिया में अशरफ चाचा के नाम से मशहूर हैं। कोरोना के कारण क्रिकेट बंद होने से उनकी आर्थिक हालत भी बेहद खराब हो गई है। ऐसे में सचिन ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और उनका हाल भी जाना।

पोलार्ड और स्मिथ के बैट भी ठीक किए हैं
अशरफ के करीबी दोस्त प्रशांत जेठमलानी ने कहा, ‘‘तेंदुलकर मदद के लिए आगे आए और अशरफ चाचा से बात की। उन्होंने आर्थिक तौर पर भी उनकी मदद की है।’’ अशरफ चाचा की दक्षिण मुंबई में ‘एम अशरफ ब्रो’ नाम से दुकान भी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर स्टीव स्मिथ और वेस्टइंडीज के कैरोन पोलार्ड के भी बैट ठीक किए हैं।

मैच के दौरान हमेशा वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रहते हैं अशरफ
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब भी भारतीय टीम या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच होते हैं, तब अशरफ हमेशा वहां मौजूद रहते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वे कई बार खिलाड़ियों के बैट बिना फीस के भी ठीक कर दिया करते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

If there is greenery around the children, their IQ level increases rapidly, also becomes more intelligent and do not behave badly,study says | आसपास हरियाली हो तो बच्चों का आईक्यू लेवल तेजी से बढ़ता है, ज्यादा समझदार होते हैं और बुरा बर्ताव भी नहीं करते

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Career If There Is Greenery Around The Children, Their IQ Level Increases Rapidly, Also Becomes More Intelligent And Do Not Behave Badly,study Says 9 घंटे पहले कॉपी लिंक 10 से 15 साल की 630 बच्चों पर किया गया अध्ययन, जहां हरियाली ज्यादा वहां बच्चों में तनाव कम हरे […]

You May Like