IPL Council members arrived in UAE; The schedule will be released this week, the stadium will have LED screens | आईपीएल काउंसिल के सदस्य यूएई पहुंचे; शेड्यूल इसी हफ्ते जारी होगा, स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगेंगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL Council Members Arrived In UAE; The Schedule Will Be Released This Week, The Stadium Will Have LED Screens

मुंबई21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल का पहला मैच रोहित शर्मा(दाएं) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। -फाइल

  • आईपीएल के इस सीजन में 10 दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे
  • दोपहर का मैच 3.30 बजे से, जबकि रात का मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा
  • मैच के दौरान स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, खिलाड़ी इसके जरिए फैंस से सीधे जुड़ सकेंगे

आईपीएल का मौजूदा सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। लेकिन अब तक इसका कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि इस हफ्ते टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई है। हम वैन्यू के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और इवेंट टीम यूएई पहुंच चुकी है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक पहला मैच पहले की तरह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। 10 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 दिन दो मुकाबले होने हैं। दाेपहर का मैच 3.30 बजे से जबकि रात का मैच 7.30 बजे से शुरू होगा।

स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी

इस बार मैच बिना फैंस के होने हैं। ऐसे में स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मैच के दौरान फैंस इससे लाइव मैच देख सकेंगे और खिलाड़ी भी फैंस से सीधे जुड़ सकेंगे। इसके पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग सहित कई फुटबॉल लीग में ऐसा प्रयोग किया गया था। इसके अलावा आयोजक नए इनोवेशन तैयार करने में जुटे हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Education Minister Manish Sisodia appeals to the central government to cancel the JEE Main and NEET UG examination, advice to adopt an alternative admission process | दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र से की परीक्षा रद्द करने का मांग, वैकल्पिक एडमिशन प्रोसेस अपनाने की अपील की

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Career Delhi Education Minister Manish Sisodia Appeals To The Central Government To Cancel The JEE Main And NEET UG Examination, Advice To Adopt An Alternative Admission Process 3 दिन पहले कॉपी लिंक JEE और NEET के नाम पर लाखों छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार: […]

You May Like