न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Updated Tue, 25 Aug 2020 04:34 PM IST
ख़बर सुनें
बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूटपाट की गई। घटना अहियापुर थाना के सहबाजपुर-राघोपुर चौक पर हुई जहां छह बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह से 26.45 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिस्टल के बल पर छह अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारी के साथ मारपीट की और फिर मुकेश से नकदी से भरा बैग छीनकर भाग निकले। सिटी एसपी नीरज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और कर्मचारी व पूर्व विधायक से भी पूरे मामले की जानकरी ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।