- Hindi News
- Local
- Bihar
- Soldier Going On Duty Dies In Road Accident, Incident On R Block Digha Four Lane Patna
पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिपाही सुजीत कुमार की फाइल फोटो।
- मूलरूप से मुंगेर के रहने वाले सिपाही सुजीत राजीव नगर में किराए से रहते थे
एसके पुरी थाने में तैनात सिपाही सुजीत कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मूलरूप से मुंगेर के रहने वाले सिपाही सुजीत राजीव नगर स्थित किराए के घर से बुधवार देर रात एसके पुरी थाना जा रहे थे। इसी दौरान आर-ब्लॉक दीघा फोर लेन पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में सुजीत के सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दीघा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। दीघा थानेदार मनोज सिंह ने बताया कि ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
बच्चों के साथ खाना खाकर घर से ड्यूटी के लिए निकले थे
सुजीत हर दिन आर ब्लॉक-दीघा वाले रास्ते से होकर ही ड्यूटी आते थे। साथी सिपाही ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले फोन पर बात की थी, तब सुजीत ने कहा कि बच्चों के साथ खाना खा रहे हैं। इसके बाद ड्यूटी ही आ रहे हैं। सुजीत राजीव नगर में किराए के घर में रहते थे। उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी भी साथ रहती थी।
0