UP के हाथरस में दलित लड़की से 4 लोगों ने गैंगरेप के बाद काट दी थी जीभ, रीढ़ की हड्डी भी तोड़ी…. पीड़िता ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ा

नई दिल्‍ली। यूपी के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता सफदरजंग हॉस्पिटल में आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। बता दें कि 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ 14 सितम्‍बर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में दरिंदगी हुई थी।  चार हैवानों ने लड़की से गैंगरेप कर उनकी जीभ काट दी थी। वहशियों की दरिंदगी की शिकार पीडि़ता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई। इससे पहले आरोपियों ने महिला की गला घोट कर हत्‍या करने की भी कोशिश की थी।

इसके बाद गंभीर रूप से घायल पीड़िता को पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्‍ली AIIMS रेफर कर दिया गया था। 

पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान संदीप, रामू, लवकुश और रवि के रूप में की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि संदीप को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में रामू और लवकुश को भी गिरफ्तार किया गया और शनिवार को चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मुकदमा त्वरित अदालत में चलाया जाएगा। 

घटना के बाद 19 सितम्‍बर को पीडि़ता का बयान लेने कार्यवाहक सीओ सादाबाद महिला आरक्षियों संग अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज गए तो युवती की हालत बहुत ठीक नहीं थी। पीड़िता इशारों इशारों में खुद पर हमले और बदतमीजी किए जाने की बातें ही बता सकी। 

जिस पर हमले के साथ-साथ 20 सितंबर को छेडख़ानी की धारा बढ़ाई गई। मौजूदा सीओ सादाबाद मामले में 21 सितंबर को बयान दर्ज करने पहुंचे तो उस समय भी परिवार ने बता दिया कि अभी बेटी की हालत ठीक नहीं है। सीओ 22 सितंबर को फिर महिला आरक्षी संग पहुंच कर पीड़िता का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने इशारों-इशारों में अपने साथ हुई दरिंदगी को बयां किया। इसके बाद मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं की बढ़ोतरी कर चारों आरोपियों को जेल भेजा गया।

बता दें कि हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव में अपनी मां के साथ खेत पर चारा लेने के लिए गई युवती के साथ गांव के ही दबंगों ने पहले तो दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद उसे जान से मारने की कोशिश की, लेकिन युवती के चीखने-चिल्लाने से मौके पर ग्रामीणों को आता देख दबंग वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इससे पहले हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया था कि 14 सितंबर को हुये इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, खबरों के अनुसार पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि गांव में ठाकुर जाति के दबंग लोगों ने उन्नाव जैसी जघन्य घटना को दोहराने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। 

यह खबर भी पढ़े: यूपी पुलिस ने फिर दोहराया विकास दुबे वाला एनकाउंटर ! मुंबई से ला रहे गैंगस्टर फिरोज खान की मौत, लोगों ने कहा- स्क्रिप्टराइटर बदलो!

यह खबर भी पढ़े: पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 234398, पिछले 24 घंटे में मिले 1820 नये मरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI approves panel to run Lakshmi Vilas Bank operations, experts say bank must step up capital raise

Tue Sep 29 , 2020
LVB said the CoD would be composed of three independent directors and the panel would exercise the discretionary powers of MD & CEO in the ad-interim. Even as the Reserve Bank of India (RBI) has approved the appointment of a three-member committee of directors (CoD) to run the day-to-day affairs […]