आगरा। थाना कमला नगर क्षेत्र के रश्मि नगर में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दुकान से घर लौट रहे व्यापारी ललित कठपाल (44) की गोली मार हत्या कर दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसएसपी बबलू कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस मृतक के भाई और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम जांच में जुट गई है।
कावेरी बिहार, कमला नगर निवासी ललित घटिया पर रिक्शा की दुकान करते थे। वह बुधवार को दुकान बंद कर अपने छोटे भाई रिंकू के साथ घर लौट रहे थे। दोनों स्कूटर पर सवार थे। घर से डेढ़ सौ मीटर पहले रश्मि नगर में तीन मोटरसइकिल सवार बदमाशों ने ललित के हाथ से खाने के टिफिन का थैला छीनने की कोशिश की। जब उसका विरोध किया तो बदमाशों ने ललित को गोली मार दी और हथियार को लहराते हुए भाग निकले। घायल ललित जमीन पर गिर गया। उसे आसपास के लोग अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
एसएसपी ने बताया कि मृतक के भाई और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी ली गई है। इसके खुलासे के लिए एसओजी, सर्वे लाइंस, क्राइम ब्रांच और थाना स्थानीय पुलिस की टीम एएसपी थाना हरी पर्वत के नेतृत्व में गठित कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती पर अभद्र टिप्पणी देख आग-बबूला हुई कुब्रा सैत, बोलीं- वह दिन कितना भयानक होगा
यह खबर भी पढ़े: रणदीप हुड्डा के फैंस के लिए बुरी खबर, बड़ी सर्जरी करवाने के लिए अस्पताल में हुए भर्ती