न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Thu, 27 Aug 2020 09:11 PM IST
महेंद्र सिंह सोलंकी
– फोटो : @MahendraForBJP
ख़बर सुनें
मध्यप्रदेश के देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’ उन्होंने आगे लिखा कि, डॉक्टर्स की सलाह पर चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती हुआ हूं।
डॉक्टर्स की सलाह पर चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती हुआ हूं। https://t.co/Opicbv0aC8
— Mahendra Singh Solanki (@MahendraForBJP) August 27, 2020
राज्य में अब तक छह मंत्री कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अब तक छह मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अरविंद भदौरिया (सहकारिता मंत्री), तुलसी सिलावट (जल संसाधन मंत्री), रामखेलावन पटेल (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री), विश्वास सारंग (चिकित्सा शिक्षा मंत्री) और मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री) शामिल हैं। हालांकि, ये सभी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।