गया। गया जिला के टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआरा गांव मोड़ स्थित लकड़ी के टाल के समीप सो रहे दंपति को अपराधियों ने शुक्रवार की रात गोली मार दी। मौके पर ही पति की मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का गया शहर के जेपीएन अस्पताल में इलाज हो रहा है।
मृतक जमुआरा ग्राम का 45 वर्षीय मंटू मांझी है। वहीं, मंटू मांझी की घायल पत्नी 38 वर्षीय इंद्राणी देवी को टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष रामलखन पंडित, अलीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को टिकारी- मउ सड़क मार्ग को जमुआरा गांव में मोड़ के पास जाम कर दिया है। पुलिस डॉग स्क्वायड के सहारे हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि घटना के पीछे गांव के ही कुछ ग्रामीणों का हाथ है। पुलिस सूचना की सत्यता की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: 25 साल बाद एक साथ काम करेंगे मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा, ट्वीट कर दी जानकारी
यह खबर भी पढ़े: दिल्लीवालों के लिए अच्छी न्यूज़, कोरोना महामारी के बीच नहीं बढ़ेगा बिजली बिल!