नैनीताल। नैनीताल पुलिस को सोमवार सुबह तल्लीताल बूचड़खाना मस्जिद के पास एक युवक द्वारा फेसबुक पर आत्महत्या करने की बात कहने के बाद गायब होने की सूचना मिली। तल्लीताल थाना पुलिस इस सूचना के बाद युवक को तलाशने के लिए तत्परता से भागी, लेकिन उन्हें न ऐसे किसी युवक का पता चला और न ही किसी युवक द्वारा आत्महत्या करने की ही सूचना मिली। आखिर थक-हार कर पुलिस इस धमकी को झूठी सूचना मानकर बैठ गई।
हुआ यह कि सुबह करीब पौने पांच बजे अहमदाबाद (गुजरात) से अंकुर नाम के व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि तल्लीताल बूचड़खाने के पास की मस्जिद के पास रहने वाले नावेद अली नाम के फेसबुक फ्रेंड ने चैट में आत्महत्या करने की बात कही है। तब से उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।
इस सूचना पर तल्लीताल पुलिस के जवान तल्लीताल छोटी मस्जिद क्षेत्र में भागे और नावेद अली नाम के युवक की तलाश की। बाद में युवक का फेसबुक से फोटो भी मिल गया। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि काफी खोजबीन के बावजूद इस नाम के किसी युवक का कोई पता नहीं चला है।
यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि की कलाकृतियों को संरक्षित करने की मांग वाली दो याचिकाओं को किया खारिज, जुर्माना भी लगाया
यह खबर भी पढ़े: अजय राय ने कहा- कांग्रेस पार्टी के नेता अधिकारियों का भयादोहन करने में जुटे