कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटक द्वारा होटल के कमरे में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली गई। पर्यटक हरियाणा से आया था व आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण थे इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
घटना मनाली के एक होटल में बुधवार को घटित हुई है, जब पर्यटक ने सुबह से देर सांय तक अपने होटल के कमरे को नहीं खोला। होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो होटल प्रबंधन ने पुलिस थाना मनाली में इस संदर्भ में सूचित किया।
पुलिस दल सूचना मिलते ही होटल में पहुंचा व दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने कमरे में पर्यटक को पंखे से फंदा लगाकर लटके हुए पाया। पुलिस ने सभी तथ्यों की बारीकी से जांच के बाद पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक पर्यटक की पहचान आतिश आहूजा (28) पुत्र राकेश आहूजा निवासी प्रताप नगर, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। वीरवार को पर्यटक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: राहुल गांधी के मार्च करने से पहले दिल्ली पुलिस का आया बयान, 3 नेता ही जा सकेंगें राष्ट्रपति भवन
यह खबर भी पढ़े: 28 दिसंबर को पूरे देशभर में 136वां स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस, निकालेगी तिरंगा यात्रा