180 करोड़ के बैंक घोटाले का मामला

जोधपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने एक फूड कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की है। मामला बैंक से जुड़े करोड़ों के घोटाले का बताया जाता है। सीबीआई टीम ने इसको लेकर इंदौर में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की है और जोधपुर में एक स्थान पर कार्रवाई चल रही है। इससे जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए है। जिनकी पड़ताल अभी चल रही है। स्थानीय पुलिस की इसमें कोई मदद नहीं ली गई है। कार्रवाई इंदौर से आई टीम की तरफ से की जा रही है। बताया जाता है कि जोधपुर के बासनी में इंडिशन एग्रो फूड कंपनी आई हुई है। फै क्ट्री में घाटा लगने की बात भी आरंभिक तौर पर सामने आई है। 

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने एक मामले को स्वीकार करते हुए कहा कि बैंक, और कॉन्ट्रैक्ट को खोलने के आरोपों पर व्यक्तिगत और व्यक्तिगत रूप से सहमत केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंदौर स्थित निजी कंपनी और उसके तीन निदेशकों और अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है, जिसमें बैंक को धोखा देने और रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपों में शामिल किया गया है। बैंक के साथ 180.15 करोड़ का घोटाला सामने आ रहा है। 

यह बताया जाता है मामला : 

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यह आरोप लगाया गया कि उक्त निजी कंपनी यूरोपीय और मध्य पूर्व के देशों को निर्यात सहित विभिन्न दालों के आयात, प्रसंस्करण और व्यापार में लगी हुई थी। कंपनी ने अपना संचालन वर्ष 2003 में शुरू किया था। यह आगे आरोप लगाया गया था कि कंपनी को 2013 में इलाहाबाद बैंक, आईडीबीआई बैंक और एसबीआई के नेतृत्व में पटियाला के ई-एसबी के साथ गठित बैंकों के कंसोर्टियम द्वारा ऋण की सुविधा दी गई थी। यह भी आरोप लगाया गया कि 2014 से सीसी खाता अनियमित हो गया था। 2015 में इस खाते को एनपीए घोषित किया गया था। अभियुक्तों के परिसरों में 9 स्थानों जिनमें इंदौर में 8 स्थान और जोधपुर में 1 स्थान पर तलाशी ली गई, जिससे गुप्त दस्तावेजों की बरामदगी हुई।

यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी का प्रधानमंत्री से दिल्ली व उससे सटे जिलों के लिए समग्र नीति बनाने का आग्रह

यह खबर भी पढ़े: तीनों सेनाएं अलर्ट पर, हथियार खरीदने की मिली छूट.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bhagalpur News In Hindi : In four years, no drain of 18 crore from experts, get masons and contractors built | चार साल में 18 करोड़ के नाले एक्सपर्ट से नहीं, राजमिस्त्री व ठेकेदारों से बनवाए

Thu Jun 18 , 2020
सड़क पर नाले का पानी ही नहीं, जनता का पैसा भी बह रहा है, एक्सपर्ट बोले- टुकड़ों में नाले बनाना गलत दैनिक भास्कर Jun 18, 2020, 07:57 AM IST भागलपुर. शहर में गंदे पानी के निकास को बने नालों पर 4 साल में निगम ने जनता की कमाई पानी में […]