मथुरा। मध्यप्रदेश की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति ने युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पीड़िता ने मंगलवार को इसकी तहरीर कोतवाली वृंदावन में दी है, पुलिस जांच में जुटी है।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित युवती ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले वह मध्यप्रदेश से यहां वृंदावन में कथा सीखने आई थी। इस दुनिया में अब उसके माता-पिता नहीं है। यहां उसकी मुलाकात रमणरेती क्षेत्र में एक युवक से हुई थी।
शादी का भरोसा देकर युवक ने उससे संबंध बना लिए। कुछ समय पहले उसे जानकारी हुई कि युवक के संबंध एक अन्य महिला से भी है। इस पर महिला और युवक उसे धमकियां दे रहे हैं। एक सप्ताह पहले उसकी फेसबुक आईडी से युवक ने कुछ आपत्तिजनक फोटो भी वायरल कर दिए हैं। मंगलवार शाम कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर ले ली गई है।
यह खबर भी पढ़े: सिवनी/ फेल होने से एक नाबालिक कुएं में कूदी, पेड़ पर लटका मिला युवक का शव