न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Sun, 30 Aug 2020 08:53 AM IST
रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
– फोटो : Instagram
ख़बर सुनें
सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने शनिवार को सात घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी आज फिर रिया से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने उन्हें सुबह 10 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया है। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी उनसे ताबड़तोड़ सवाल कर सकती है। इससे पहले शनिवार को सीबीआई ने रिया से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी। सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज के सामने भी रिया से पूछताछ की गई। यहां पढ़ें सभी अपडेट्स-
रिया से 10 घंटे तक हुई थी पूछताछ
सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रिया की शिकायत के बाद सीबीआई ने मुंबई पुलिस से उन्हें गेस्ट हाउस आते समय सुरक्षा देने का अनुरोध किया है, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है।