प्रयागराज। कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना मोहल्ले में शनिवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
थरवई थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव निवासी सुरेश (30वर्ष) पुत्र नन्हे शहर के बैरहना मोहल्ले के निवासी गामा सोनकर के घर किराए का कमरा लेकर अपने दोस्त के साथ रहता था।
शनिवार की रात सुरेश और टिंकू सोनकर के बीच किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि टिंकू सोनकर ने सुरेश को तमंचे से गोली मारकर फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर गृहस्वामी समेत अन्य लोग पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दिया। सुरेश के परिवार के लोग पहुंचे और रविवार सुबह पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की। पुलिस हत्या मामले में एक संदिग्ध युवक टिंकू सोनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गाली-गलौज को लेकर हुए विवाद में शनिवार की रात सुरेश को गोली मारकर हत्याकर दी गई। वारदात की सूचना मृतक के परिजनों ने रविवार की सुबह दी है। मुकदमा दर्ज करके जांच जारी है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: जेनेलिया देशमुख ने कोरोना से जीती जंग, बोलीं- जो अकेलापन झेलना पड़ा है, वो काफी मुश्किल था
यह खबर भी पढ़े: व्हाट्सएप-बीजेपी के सांठगांठ का खुलासा ! राहुल गांधी ने फेसबुक और भाजपा के लिंक पर फिर साधा निशाना, लगाए बड़े आरोप