पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी घायल

शाहजहांपुर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना में दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। हमले की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर, सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स लेकर मौके पहुंचे। पुलिस फोर्स ने जैसे तैसे भीड़ की तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में गांव के 38 लोगों को नामजद करते हुये 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के गांव शहबाजनगर के मोहल्ला बेहटा के कुछ ग्रामीण शनिवार देर रात निजामपुर गौटिया पुल के पास नदी किनारे जानवरों की बीमारी भगाने का टोटका कर रहे थे। निजामपुर गौटिया के ग्रामीण ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस बात पर दोनों तरफ के ग्रामीण में विवाद छिड़ गया। 

जानकारी होने पर शहबाजनगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्च ने ग्रामीणों को समझाकर बमुश्किल शांत कराया और बेहटा के ग्रामीण को वापस घर भेज दिया। इसी बीच अचानक निजामपुर गौटिया के ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पुल पर आ गए और पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में चौकी इंचार्ज अमित कुमार, सिपाही अरविंद कुमार समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और हमले की सूचना सदर बाजार पुलिस व उच्चाधिकारियो को दी। क्षेत्राधिकारी नगर, सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स लेकर मौके पहुंचे। पुलिस फोर्स को देख पथराव कर रहे ग्रामीण भाग गए। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिया जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। घटना के बाद से पत्थरबाज घरों से फरार है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, हमले में घायल चौकी इंचार्ज अमित कुमार की तहरीर पर 38 ग्रामीणों को नामजद करते हुए 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलवारों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम दबिश दे ही है।

यह खबर भी पढ़े: नौसेना के कोच्चि बेस में प्लास्टिक अपशिष्ट निपटान सुविधा का उद्घाटन

यह खबर भी पढ़े: विजयवर्गीय ने कहा, विस चुनाव में भाजपा की जीत के बाद बंगाल में होगा वास्तविक विकास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England vs Pakistan 2nd T20 ENG vs PAK Manchester T20 Cricket Score Live News and Updates Eoin Morgan VS Babar Azam | मैनचेस्टर में इंग्लैंड 5 साल से टी-20 नहीं जीता, 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ घर में 2 टी-20 से ज्यादा की सीरीज जीतने का मौका

Sun Aug 30 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Vs Pakistan 2nd T20 ENG Vs PAK Manchester T20 Cricket Score Live News And Updates Eoin Morgan VS Babar Azam 28 मिनट पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड ने इस मैदान पर पिछला मैच 2015 में जीता था, तब उसने न्यूजीलैंड को हराया था दोनों टीमों के […]