नवगछिया/गोपालपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- पुलिस ने एक कट्टा, तीन खोखा, गोली किया बरामद
तीन बच्चों की मां और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला को दो गोली मारी गई। एक गोली सिर के बाएं तरफ कनपट्टी के ऊपर और दूसरी गोली पीठ में मारी गई, जबकि युवक को एक गोली मारी गई। गोली दाहिने तरफ कनपट्टी के ऊपर लगी है। दोनों के शव महिला के बाथरूम में मिले। दिल दहला देने वाली यह घटना गोपालपुर के अभिया गांव में रविवार की अहले सुबह करीब 3 बजे की है। लोगों को घटना की जानकारी सुबह में मिली।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर भरत भूषण, थनाध्यक्ष श्रीकांत भारती व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू की। पुलिस ने एक कट्टा, तीन खोखा, दो गोली का अग्र भाग और एक जिंदा गोली बाथरूम से बरामद किया है। जांच के दौरान एसफएल की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने खून, हथियार, गोली सहित अन्य साक्ष्य इकट्ठा कर उसका सैंपल लिया।
अहमदाबाद में तैनात बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की पत्नी शिल्पी कुमारी (26) और बांका में पोस्टेड पुलिसकर्मी प्रमोद मंडल के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सिंटू मंडल (20) के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध था। इस संबंध को लेकर अक्सर विवाद भी होता रहता था। दोनों का घर अगल-बगल में है। शिल्पी ने एक सप्ताह पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था।
उसे दो बेटियां पहले से है, जबकि राहुल माता-पिता का इकलौता पुत्र था और अविवाहित था। उसने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली थी और इन दिनों गांव में ही रह कर आगे की तैयारी कर रहा था। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। दोनों की हत्या कहां हुई, लाश बाथरूम तक कैसे पहुंची, या फिर दोनों को बाथरूम में ही गोली मारी गई, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
एसपी स्वप्ना बोलीं- पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार
एसपी ने कहा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या। पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल ले लिया है। पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आते ही सबकुछ साफ हो जाएगा।
0