न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 28 Aug 2020 06:54 PM IST
ख़बर सुनें
सीबीआई ने शुक्रवार को पटना एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर और एचओडी (दंत विभाग) डॉ शैलेश कुमार मुकुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डॉ शैलेश पर आरोप है कि उन्होंने 2013 से लेकर 2019 तक मरीजों को कथित तौर पर दंत प्रत्यारोपण के लिए धोखा दिया है। इसके अलावा उनपर आरोप है कि उन्होंने मरीजों से सही लागत से अधिक भुगतान करने को कहा। सीबीआई ने डॉ शैलेश के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 और आईपीसी 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।
CBI books Dr Shailesh Kumar Mukul, who as Associate Professor and HoD (Dentistry) at AIIMS-Patna, allegedly cheated patients from 2013 to 2019 by making them pay more than the chargeable cost for dental implants. Case registered under prevention of corruption act 1988 & IPC 120B. pic.twitter.com/S76Ft2KfkC
— ANI (@ANI) August 28, 2020
यह पहली बार नहीं है जब शैलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हो। इससे पहले भी वो कई बार मारपीट के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। बता दें कि पिछले साल एम्स के तीन डॉक्टरों से मारपीट के आरोप में डॉ शैलेश को गिरफ्तार किया गया था।