Cbi Books Dr Shailesh Kumar Mukul, Who As Associate Professor Aiims-patna – सीबीआई ने पटना एम्स के डॉ शैलेश मुकुल के खिलाफ दर्ज किया मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 28 Aug 2020 06:54 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

सीबीआई ने शुक्रवार को पटना एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर और एचओडी (दंत विभाग) डॉ शैलेश कुमार मुकुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डॉ शैलेश पर आरोप है कि उन्होंने 2013 से लेकर 2019 तक मरीजों को कथित तौर पर दंत प्रत्यारोपण के लिए धोखा दिया है। इसके अलावा उनपर आरोप है कि उन्होंने मरीजों से सही लागत से अधिक भुगतान करने को कहा। सीबीआई ने डॉ शैलेश के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 और आईपीसी 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

यह पहली बार नहीं है जब शैलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हो। इससे पहले भी वो कई बार मारपीट के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। बता दें कि पिछले साल एम्स के तीन डॉक्टरों से मारपीट के आरोप में डॉ शैलेश को गिरफ्तार किया गया था। 

सीबीआई ने शुक्रवार को पटना एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर और एचओडी (दंत विभाग) डॉ शैलेश कुमार मुकुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डॉ शैलेश पर आरोप है कि उन्होंने 2013 से लेकर 2019 तक मरीजों को कथित तौर पर दंत प्रत्यारोपण के लिए धोखा दिया है। इसके अलावा उनपर आरोप है कि उन्होंने मरीजों से सही लागत से अधिक भुगतान करने को कहा। सीबीआई ने डॉ शैलेश के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 और आईपीसी 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

यह पहली बार नहीं है जब शैलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हो। इससे पहले भी वो कई बार मारपीट के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। बता दें कि पिछले साल एम्स के तीन डॉक्टरों से मारपीट के आरोप में डॉ शैलेश को गिरफ्तार किया गया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ranveer Singh starrer Simmba and Ajay Devgn starrer Golmaal Again is all set to re-release in the USA : Bollywood News

Fri Aug 28 , 2020
Ranveer Singh had managed to leave us all gushing with his performance in Simmba where he played the role of a police officer for the first time. The film became a massive hit considering it had a strong star cast with Ranveer Singh and Sara Ali Khan in lead roles, […]

You May Like