न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 31 Aug 2020 02:34 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
बिहार पोस्टल सर्किल द्वारा छह योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह मौजूद रहे। रविशंकर प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आधार सक्षम भुगतान प्रणाली’ (एईपीएस) के जरिए बिहार में लाभार्थियों को 350 करोड़ रुपये डोरस्टेप तक वितरित किए गए हैं।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत में 206 पोस्ट ऑफिस ऐसे हैं, जहां सिर्फ महिलाएं कार्यरत हैं। इनमें से एक पटना में और यहां तक की श्रीनगर में भी एक है। भारतीय पोस्ट ऑफिस आने वाले समय में टॉय विनिर्माण क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला में भागीदार बन सकते हैं।
बिहार पोस्टल सर्किल द्वारा छह योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह मौजूद रहे। रविशंकर प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आधार सक्षम भुगतान प्रणाली’ (एईपीएस) के जरिए बिहार में लाभार्थियों को 350 करोड़ रुपये डोरस्टेप तक वितरित किए गए हैं।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत में 206 पोस्ट ऑफिस ऐसे हैं, जहां सिर्फ महिलाएं कार्यरत हैं। इनमें से एक पटना में और यहां तक की श्रीनगर में भी एक है। भारतीय पोस्ट ऑफिस आने वाले समय में टॉय विनिर्माण क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला में भागीदार बन सकते हैं।
Source link
Mon Aug 31 , 2020
He’s Younger Though it sometimes fluctuates a bit, Bruce Wayne is generally believed to be in his mid-to-late 20s whenever he first dons the cowl and cape. When it comes to the movie themselves, the filmmakers tend to follow the Caped Crusader whenever he’s in his 30s or, sometimes, even […]