जयपुर
रजवाड़ी शानो शौकत, शौर्य पराक्रम के लिए पहचाना जाने वाला राजस्थान न केवल अपने किलों के लिए महशूर है बल्कि,यहां एक से बढ़कर एक प्रसिद्ध मंदिरों के लिए भी जाना हैं। वैसे तो दुनिया भर में भगवान हनुमान के मंदिर बहुत सी जगहों पर हैं। लेकिन आज हम आपको राजस्थान के ऐसे हनुमान मंदिरों के बताने जा रहे है जहां दर्शन करने से लोगों के सभी दुःख- दर्द खत्म हो जाते है। जहां मांगी गई मुराद पूरी होने की गारंटी है..
ऐसी मान्यता है कि अगर आप इन हनुमान मंदिरों में मांगी गई मुराद अवश्य पूरी हो होती है। इन्ही मंदिरों में शामिल है राजस्थान का सालासर बालाजी मंदिर और इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर। जहां भक्तों की सभी मुरादे पूरी हो जाती है। यहां हनुमान जी के दर्शन के लिए लोगों की लंबी कतारें लगती है।