दिनदहाडे़ बाइक सवार को चाकू घोंप की लूटपाट

बागपत। जनपद के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में बदमाशों ने एक बाइक सवार पर चाकुओं से हमला बोल दिया और उसका मोबाइल और पैसे लूट कर फरार हो गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने पर करते हुए तहरीर दी है। 

सेल्समैन कुलदीप दीक्षित ने थाना सिंघावली अहीर पहुंचकर जानकारी देने हुए बताया कि वह बाइक से मंगलवार को फजलपुर की ओर जा रहा था। तेड़ा पुलिस चौकी के समीप एक खेत से तीन बदमाश निकले और उसको चाकू मार दिया और जेब में रखा मोबाइल और पर्स निकाल लिया। पर्स से पैसे निकलकर पर्स तो दे दिया लेकिन मोबाइल और 1500 रुपये लेकर बाइक पर सवार होकर वे फरार हो गये। कुलदीप ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकले। 

पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने आसपास के थानों पर इसकी सूचना दी और पीड़ित का उपचार कराकर शिकायत दर्ज कर ली है। एसओ सिंघावली अहीर शिवप्रकाश का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ लिये जाएंगे।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत मामले रिया से चार दिनों में 35 घंटे पूछताछ कर चुकी CBI, गौरव आर्या से ED की पूछताछ जारी

यह खबर भी पढ़े: मप्र में 26 केन्द्रों पर हो रही JEE मेन्स परीक्षा, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दिया परीक्षार्थियों को प्रवेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

hardik Pandya Return to Cricket after 11 months Pandya IPL Team Mumbai Indians 2020 News Updates | 11 महीने बाद क्रिकेट में करेंगे वापसी पंड्या, कहा- गाइलाइंस का पालन करते हुए आईपीएल में खेल को एंजॉय करूंगा

Tue Sep 1 , 2020
Hindi News Sports Cricket Hardik Pandya Return To Cricket After 11 Months Pandya IPL Team Mumbai Indians 2020 News Updates 23 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के 66 मैच में 1068 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 42 विकेट भी लिए हैं। -फाइल फोटो मुंबई इंडियंस […]