- Hindi News
- Bihar election
- Bihar Coronavirus EC Guidelines Update | What Are The Bihar ChunavVoting Timings? Complete Guideline Voting Day Rules
पटना13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना के बीच बिहार में आज पहले फेज की वोटिंग है। इस दौर में आप वोट भी डाल सकें और सेहत भी सही बनी रहे, इसके लिए चुनाव आयोग ने कुछ गाइडलाइन बनाई है। मसलन, वोटिंग से पहले ही पोलिंग बूथ सैनिटाइज किया जाएगा। पोलिंग बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए 6-6 फीट की दूरी पर सर्कल बनाए जाएंगे। क्योंकि आज पहले फेज की वोटिंग है, तो जाहिर है कि आप भी वोट डालने जा ही रहे होंगे। लेकिन, वोट डालने जा रहे हैं तो जान लें कि इस चुनाव में क्या-क्या अलग होगा पोलिंग बूथ पर आपके लिए क्या सहूलियतें होंगी।

