दोस्त के साथ मिलकर भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद। मोदीनगर के बेगमाबाद गांव में एक भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर फरार भाई व उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। 

चंद दिन पहले भी विजय नगर में सम्पत्ति विवाद में एक शख्स ने अपने छोटे भाई की लोहे की रॉड से हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बेगमाबाद की संजय पुरी कालोनी निवासी राजपाल चौधरी का 36 वर्षीय बेटा राजकुमार चौधरी उर्फ पारुल चौधरी देर रात अपने घर पर था। 

उसी दौरान उसका छोटा भाई राहुल चौधरी अपने दोस्त मिंटू के साथ वहां पहुंचा और घर के बाहर बुलाकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे वह लुढ़ककर गिर गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पारुल को अस्तपाल ले जाया गया जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मरने से पहले उसने मीडिया के सामने बयान दिया, जिसमें वह बता रहा है कि कैसे उसके भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे गोली मार दी है। पारुल पर गोली चलाने वाले भाई राहुल पर पहले भी बहुत से अपराधिक मुकदमे हैं। 

यह खबर भी पढ़े: VIDEO : नसबंदी के बाद महिला ने दिया बालिका को जन्म, पीड़ित ने प्रशासन से की बालिका के भरण-पोषण की मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ignou releases the June term-end 2020 exam results, check results here in 5 steps on official website ignou.ac.in | जून 2020 टर्म-एंड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर 5 स्टेप्स में ऐसे चेक करें रिजल्ट

Mon Oct 26 , 2020
Hindi News Career Ignou Releases The June Term end 2020 Exam Results, Check Results Here In 5 Steps On Official Website Ignou.ac.in 3 घंटे पहले कॉपी लिंक इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून 2020 टर्म-एंड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स इग्नू की […]