An Army Jco Lost His Life In Ceasefire Violation By Pakistan In Keri Sector Of Rajouri – जम्मू-कश्मीर: केरी सेक्टर में जेसीओ शहीद, जवाब में तीन पाकिस्तानी चौकियां तबाह, 4 सैनिक घायल

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Updated Wed, 02 Sep 2020 10:23 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर राजोरी जिले के केरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के एक और जेसीओ शहीद हो गए। बुधवार की सुबह पाकिस्तान ने अचानक गोलीबारी की, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां तबाह हो गई हैं जबकि उसके चार सैनिक घायल होने की सूचना है। हालांकि सीमापार हुए नुकसान की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले राजोरी के नौशेरा सेक्टर में 30 अगस्त को भी एक जेसीओ राजविंदर सिंह शहीद हो गए थे। 

सैन्य सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने केरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान सेना की 14 पंजाब रेजीमेंट में तैनात जेसीओ राजेश कुमार शहीद हो गए। सेना ने पाकिस्तानी सेना का गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां ध्वस्त हो गईं, जबकि चार जवान घायल भी हुए हैं। इस नुकसान के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी कम हो गई। 

सेना के जवानों ने केरी सेक्टर के साथ लगते रिहायशी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को सुरक्षित इलाकों में आश्रय लेने के लिए कह दिया गया है। बता दें कि 30 अगस्त को भी नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना का जेसीओ राजविंदर सिंह निवासी अमृतसर पंजाब शहीद हो गए थे। 

2720 बार तोड़ा संघर्ष विराम
पाकिस्तान वर्ष 2020 की शुरुआत से ही नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस दौरान वह 2720 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। इसमें 27 नागरिक मारे जा चुके हैं जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं।

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर राजोरी जिले के केरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के एक और जेसीओ शहीद हो गए। बुधवार की सुबह पाकिस्तान ने अचानक गोलीबारी की, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां तबाह हो गई हैं जबकि उसके चार सैनिक घायल होने की सूचना है। हालांकि सीमापार हुए नुकसान की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले राजोरी के नौशेरा सेक्टर में 30 अगस्त को भी एक जेसीओ राजविंदर सिंह शहीद हो गए थे। 

सैन्य सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने केरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान सेना की 14 पंजाब रेजीमेंट में तैनात जेसीओ राजेश कुमार शहीद हो गए। सेना ने पाकिस्तानी सेना का गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां ध्वस्त हो गईं, जबकि चार जवान घायल भी हुए हैं। इस नुकसान के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी कम हो गई। 

सेना के जवानों ने केरी सेक्टर के साथ लगते रिहायशी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को सुरक्षित इलाकों में आश्रय लेने के लिए कह दिया गया है। बता दें कि 30 अगस्त को भी नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना का जेसीओ राजविंदर सिंह निवासी अमृतसर पंजाब शहीद हो गए थे। 

2720 बार तोड़ा संघर्ष विराम
पाकिस्तान वर्ष 2020 की शुरुआत से ही नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस दौरान वह 2720 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। इसमें 27 नागरिक मारे जा चुके हैं जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Scream 5: Will The Original Cast Survive The New Sequel? Here’s What David Arquette Thinks

Wed Sep 2 , 2020
When we last saw Gale and Dewey, they were living a domesticated life in Woodsboro. David Arquette’s character as the police Sheriff in Scream 4, while continued to write from home. Gale got seriously injured in Wes Craven’s final sequel, but the trio of OG heroes worked together to stop […]

You May Like