Bihar Election, Party Of Jitan Ram Manjhi Ready To Join Nda – बिहारः जीतन राम मांझी आज करेंगे एनडीए में शामिल होने का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Thu, 03 Sep 2020 01:40 AM IST

नीतीश कुमार-जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की उम्मीद है। हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बुधवार को बताया मांझी गुरुवार को इसका औपचारिक एलान करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी दल में विलय नहीं करेगी, बल्कि एनडीए गठबंधन में शामिल होगी।

उधर, इस खबर ने राजग के घटक दल लोजपा की बेचैनी बढ़ा दी है। इस बात को लेकर पार्टी ने अगले हफ्ते राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। मांझी के राजग में आने के संकेत को लेकर लोजपा और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व वाले जदयू के रिश्ते में खटास पैदा हो गई है।

लोजपा सूत्रों ने बताया कि 7 सितंबर की बैठक में जनता दल यू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की बात पर प्रमुखता से विचार होगा। चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोजपा अब तक भाजपा पर निशाना साधने से बचती रही है, जबकि नीतीश कुमार की कुछ मौकों पर आलोचना की है। चिराग ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से इनका कर दिया, लेकिन कहा कि उनकी पार्टी इस पर सही समय पर फैसला लेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की उम्मीद है। हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बुधवार को बताया मांझी गुरुवार को इसका औपचारिक एलान करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी दल में विलय नहीं करेगी, बल्कि एनडीए गठबंधन में शामिल होगी।

उधर, इस खबर ने राजग के घटक दल लोजपा की बेचैनी बढ़ा दी है। इस बात को लेकर पार्टी ने अगले हफ्ते राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। मांझी के राजग में आने के संकेत को लेकर लोजपा और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व वाले जदयू के रिश्ते में खटास पैदा हो गई है।

लोजपा सूत्रों ने बताया कि 7 सितंबर की बैठक में जनता दल यू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की बात पर प्रमुखता से विचार होगा। चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोजपा अब तक भाजपा पर निशाना साधने से बचती रही है, जबकि नीतीश कुमार की कुछ मौकों पर आलोचना की है। चिराग ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से इनका कर दिया, लेकिन कहा कि उनकी पार्टी इस पर सही समय पर फैसला लेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hey Charlize Theron, A New Mutants Star Is Really Excited For The Old Guard 2

Thu Sep 3 , 2020
The Old Guard also heavily teased a possible sequel at the end and a possible storyline for the future. With that surprise ending, even Charlize Theron thinks they would have to follow it down that trail and face it head-on. Since Charlize Theron’s character met a new immortal in The […]

You May Like