न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Updated Wed, 02 Sep 2020 05:23 PM IST
बस हादसा (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से घर में ट्यूशन पढ़ रहे 11 बच्चे घायल हो गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, यहां एक तेज रफ्तार बस घर में घुस गई। एसएचओ आफताब आलम के मुताबिक, घटना समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थानाक्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा रोड पर डिहुली गांव में हुई।
उन्होंने कहा कि बस किशनगंज से आ रही थी। बस अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। इस हादसे में 11 बच्चे घायल हो गए। बच्चे घर में टयूशन पढ़ रहे थे। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घायल बच्चों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।