Bihar: 11 Children were Injured After A Bus Rammed Into The Building In Samastipur  – बिहार के समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार बस घर में घुसी, ट्यूशन पढ़ रहे 11 बच्चे घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Updated Wed, 02 Sep 2020 05:23 PM IST

बस हादसा (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से घर में ट्यूशन पढ़ रहे 11 बच्चे घायल हो गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, यहां एक तेज रफ्तार बस घर में घुस गई। एसएचओ आफताब आलम के मुताबिक, घटना समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थानाक्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा रोड पर डिहुली गांव में हुई।

उन्होंने कहा कि बस किशनगंज से आ रही थी। बस अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। इस हादसे में 11 बच्चे घायल हो गए। बच्चे घर में टयूशन पढ़ रहे थे। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घायल बच्चों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से घर में ट्यूशन पढ़ रहे 11 बच्चे घायल हो गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, यहां एक तेज रफ्तार बस घर में घुस गई। एसएचओ आफताब आलम के मुताबिक, घटना समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थानाक्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा रोड पर डिहुली गांव में हुई।

उन्होंने कहा कि बस किशनगंज से आ रही थी। बस अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। इस हादसे में 11 बच्चे घायल हो गए। बच्चे घर में टयूशन पढ़ रहे थे। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घायल बच्चों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Spider-Man: Into The Spider-Verse 2 Is Getting Down To Work As Crew Member Teases The Sequel

Thu Sep 3 , 2020
Spider-Man: Into the Spider-Verse 2 marks Octavio E. Rodriguez’s second time working on a Spider-Man project, as he previously was a storyboard artist for an episode of the animated series The Spectacular Spider-Man. But that’s just the tip of Rodriguez’s extensive animation background, with his other notable credits including Johnny […]

You May Like