शातिर लुटेरों और चोरों का गिरोह पकड़ाया

इंदौर। क्राइम ब्रांच और सदर बाजार पुलिस ने बीती देर रात कार्रवाई करते हुए राह चलते लोगों से लूट और चोरी की वरादातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में कई वारदातें कबूली हैं। इनकी निशानदेही पर 62 मोबाइल व दो बाइक बरामद की गई है। 

जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच टीम एक मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कुछ युवक थाना सदर बाजार क्षेत्र में मोटरसायकल पर सवार होकर मंहगी कीमत के मोबाईल फोन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के अनुसार 5 युवकों को पकड़ा गया, जो दो अलग-अलग बाइक पर थे और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। 

यह आरोपित आए गिरफ्त में 

आरोपितों में जुबेर शेख (20) पुत्र सुल्तान सलाउद्दीन निवासी 20 भिस्ती मोहल्ला सदर बाजार, अर्सलान शेख (21) पुत्र जहीरउद्दीन शेख निवासी भिस्ती मोहल्ला सदर बाजार, साहिल (19) पुज्ञ अब्दुल रशीद निवासी 16/1 अहिल्या पलटन गली नम्बर 01 जूना रिसाला, जय कुमार (24) पुत्र अनूप कुमार निवासी 302 आनंद अपार्टमेण्ट राजमहल कॉलोनी जूनी इंदौर एवं एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग किशोर शामिल हैं।

 

राहगीरों से झपटते थे मोबाइल 

आरोपितों के कब्जे से विभिन्न मोबाईल कंपनियों के कुल 62 एण्डायड मोबाईल फोन बरामद हुए हैं, जो कि उन्होंने कुछ चोरी किये थे तथा ज्यादातर मोबाईल राह चलते मोबाईल फोन से बात करते हुये सुनसान ईलाकों में भ्रमण करने वाले राहगीरों से झपट्टा मारकर छीने थे। 

लॉकडाउन में नहीं बेच सके थे 

आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ बताया कि वह परस्पर सभी पूर्व से परिचित हैं और गैंग के रूप में कार्य करते हैं। इंदौर शहर के अलग अलग इलाकों से उन्होंने यह मोबाईल झपटे हैं जिसमें कुछ मोबाईल फोन कई माह पुराने हैं। आरोपितों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूर्व झपट गये मोबाईलों को बेच नहीं सके थे किंतु वर्तमान में सब एकत्रित होकर सस्ती कीमतों में ये मोबाईल फोन बेचकर प्राप्त होने वाले पैसों को आपस में बांट लेते इसलिये बाजारों में बेचने के लिये निकले थे। आरोपितों के कब्जे से 62 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। 

सरगना उपलब्ध कराता था वारदात के लिए वाहन 

आरोपितों में मुख्य सरगना जय कुमार वाधवानी है, जोकि पल्सर वाहन अपनी गिरोह के सदस्यों को उपलब्ध कराता था तथा शेष 4 सदस्य राहगीरों से मोबाईल झपटकर वाधवानी को उपलब्ध कराते थे जोकि उन्हें बदले में कुछ कीमत चुकाता था किंतु वाधवानी मोबईलों को महंगे दामों में बेचकर स्वयं ज्यादा मुनाफा कमाता था। वाधवानी स्वयं भी कभी कभी गिरोह के सदस्यों के साथ वारदात करने के लिये बाजारों में निकलता था।

पहले से दर्ज हैं अपराध 

आरोपित जुबेर के विरूद्ध थाना सदर बाजार में चोरी के 3 प्रकरण व जुआ 1 प्रकरण पूर्व से दर्ज है जबकि आरोपित अर्सलान के विरूद्ध सेंटल कोतवाली में धारा 411 भादवि का 1 प्रकरण पूर्व से दर्ज है। आरोपितों से पूछताछ में थाना विजयनगर की लूट की घटना का भी खुलासा हुआ है। 

यह खबर भी पढ़े: हाथरस कांड : गिरफ्तार किए गए पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ के ईडी कोर्ट में करेगी आवेदन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KXIP vs KKR LIVE Score Today Updates | Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders IPL 2020 Match 24th Live Cricket Score And Latest Updates | टूर्नामेंट में बने रहने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जीत जरूरी, गेल को मिल सकता है मौका; कोलकाता में कुलदीप की वापसी संभव

Sat Oct 10 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 KXIP Vs KKR LIVE Score Today Updates | Kings XI Punjab Vs Kolkata Knight Riders IPL 2020 Match 24th Live Cricket Score And Latest Updates अबु धाबी9 मिनट पहले कॉपी लिंक किंग्स इलेवन पंजाब में क्रिस गेल को खराब फॉर्म में चल रहे ग्लेन […]