अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद थानार्तंगत रामसर में एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार सवेरे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव कुएं से बाहर निकलवा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
नसीराबाद थाना पुलिस के अनुसार रामसर निवासी प्रधान माली की पत्नी विमला (30) बुधवार शाम को घर से निकली थी। उसके साथ उसकी 7 साल की बेटी कोमल, 4 साल की बेटी राधिका और ढाई साल का बेटा छीतर भी थे। देर रात तक भी जब यह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन रात भर महिला और बच्चों की तलाश करते रहे। सुबह 4 बजे परिजनों को जानकारी मिली कि चारों के शव कुएं में पड़े हैं। परिजन मौके पर पहुंचे तो शव कुएं में थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शवों को बाहर निकलवाया गया। सवेरे नसीराबाद के चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गए।
पुलिस के अनुसार मृतका का पति खेती बाड़ी का काम करता है। मृतका के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला को दिमागी तौर पर कमजोर बताया है। मृतका का पीहर अराई के निकट आकोडिया में है और उसके पिता गोपाल माली ने रिपोर्ट देकर बताया है कि विमला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। पिता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उसके पति व ससुराल पक्ष से उनको कोई शिकायत नहीं है। शादी को 12 साल हो चुके थे।
यह खबर भी पढ़े: आरबीआई ने बैंक ग्राहकों को दी चेतावनी! गलती से न करें इन Mobile Apps का इस्तेमाल, वरना हो जाएंगे फर्जीवाड़े का शिकार
यह खबर भी पढ़े: बिकिनी फोटो पर ट्रोल करने वालों को कंगना का जवाब, बोलीं- धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो…