Coronavirus In Bihar Hindi News Six More Patients Dies Covid19 Tally Rises To 142156 – बिहार: कोरोना संक्रमण से छह और मरीजों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 1.42 लाख हुए

बिहार में कोरोना वारयरस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गुरुवार को छह और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 728 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से भोजपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से अब तक 728 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार में बुधवार शाम चार बजे से गुरुवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,922 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,156 हो गई है।

बिहार में गुरुवार तक 1,40,931 नमूनों की जांच की गई। कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज इस दौरान ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 35,71,055 मरीजों की जांच हुई है। अब तक कुल 124976 मरीज ठीक हुए हैं।

वर्तमान में कोविड-19 के 16,451 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87.91 प्रतिशत है।

बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गुरुवार को छह और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 728 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से भोजपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से अब तक 728 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार में बुधवार शाम चार बजे से गुरुवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,922 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,156 हो गई है।

बिहार में गुरुवार तक 1,40,931 नमूनों की जांच की गई। कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज इस दौरान ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 35,71,055 मरीजों की जांच हुई है। अब तक कुल 124976 मरीज ठीक हुए हैं।

वर्तमान में कोविड-19 के 16,451 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87.91 प्रतिशत है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Channing Tatum Was Apparently More Productive In Quarantine Than Most Of Us

Fri Sep 4 , 2020
Channing Tatum said he’s been spending more time with his daughter recently, and out popped The One and Only Sparkella, a book dedicated to promoting self expression in young girls. He has dedicated the book to Everly, calling her “the most brilliant magical being that I have ever known” and […]

You May Like