बिहार में कोरोना वारयरस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गुरुवार को छह और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 728 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से भोजपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से अब तक 728 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
बिहार में बुधवार शाम चार बजे से गुरुवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,922 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,156 हो गई है।
बिहार में गुरुवार तक 1,40,931 नमूनों की जांच की गई। कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज इस दौरान ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 35,71,055 मरीजों की जांच हुई है। अब तक कुल 124976 मरीज ठीक हुए हैं।
वर्तमान में कोविड-19 के 16,451 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87.91 प्रतिशत है।