पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पीएमसीएच में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
- फुलवारीशरीफ इलाके में एफसीआई रोड पर तड़प रहा था युवक
- पुलिस का कहना है कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है
पटना पुलिस को शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे पेट्रोलिंग के दौरान बीच सड़क पर एक युवक तड़पता हुआ मिला। युवक के गले से खून बह रहा था। पुलिस उसे तुरंत पीएमसीएच ले गई जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एफसीआई रोड की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक का धारदार हथियार से गला काट दिया और मौके से फरार हो गए। युवक बीच सड़क पर तड़प रहा था। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर युवक पर पड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया। अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने आसपास के थानों में भी इसकी सूचना दी है। अब तक किसी युवक की गुमशुदगी का मामला सामने नहीं आया है।
0