Inaus demonstrated against the privatization of governmental organization | सरकारी संस्था के निजीकरण के खिलाफ इनौस ने किया प्रदर्शन

ताजपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंकलाबी नौजवान सभा एवं आइसा के देशव्यापी आंदोलन के तहत ताजपुर हॉस्पिटल चौक पर जिला कमेटी के बैनर तले छात्र-नौजवानों ने जुलूस निकालकर सरकारी संस्था बेचने एवं बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। रेल, हवाई अड्डा, एलआईसी, एचपीसीएल, कोल इंडिया, बैंक, यूनिवर्सिटी आदि निजी हाथों में बेचने के खिलाफ नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगाने के बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया।

सभा सभा की अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष रामकुमार ने की जबकि संचालन इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा ने की। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्षीय भाषण में इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि आज देश के युवा रोजगार मांग रहा है। युवा देश के भविष्य हैं और इस देश में युवा का कोई भविष्य नहीं है इसलिए रोजगार देने तक बेरोजगारी भत्ता प्रत्येक महीना 10 हजार रुपए मोदी सरकार को देना होगा नहीं तो युवा आने वाले चुनाव में दिल्ली- पटना के सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी।

सभा को इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, मोहम्मद नौशाद तौहीदी, मोहम्मद एजाज, दिनेश कुमार सिंह, चंद्रवीर कुमार, मनोज कुमार राय, अरशद कमाल बबलू, आफताब अहमद, शमशाद याकूब, मुन्ना भाई, प्रभात रंजन गुप्ता, संजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार साह, पंकज कुमार, रेवती रमन, आइसा के जितेंद्र सहनी, मोहम्मद जावेद, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BREAKING: Aditya Chopra to launch an OTT Platform EXCLUSIVELY for all YRF Films! : Bollywood News

Sat Sep 5 , 2020
Since the start of 2020, India’s premium production house, Yash Raj Films, has been in the news as they complete 50 years in the showbiz. There have been talks about them signing all top stars of the film industry for their 50 years slate from Salman Khan to Shah Rukh […]

You May Like