जयपुर। जयपुर जिले के मुहाना थाना इलाके के रिंग रोड क्षेत्र के अभय पुरा गांव के पास अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी।
वही मौके पर मुहाना थाना अधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया।
बताया जा रहा हैं मृतक की उम्र 45 से 50 साल के बीच है। व्यक्ति की हत्या बेरहमी से की गई है। शरीर पर नुकीले हथियार के 12 से ज्यादा निशान हैं। आशंका है कि व्यक्ति की दूसरी जगह हत्या करके शव को यहां फेंका गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। आसपास के जिलों में भी मृतक की फोटो भेजी गई है।
पुलिस के मुताबिक है कि व्यक्ति की कहीं दूसरी स्थान पर हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। क्योंकि, जहां शव मिला था वहां ज्यादा खून नहीं पड़ा था। साथ ही, जिस बेरहमी से हत्या की गई है उससे इस बात की भी आशंका है कि निजी रंजिश में हत्या की गई है। क्योंकि, मृतक के सीने में 12 से 15 बार नुकीले हथियार संभवत: चाकू से वार किया गया है। वहीं, ऐसा भी लग रहा है कि हत्या की वारदात में दो से तीन लोग शामिल थे।
यह खबर भी पढ़े: AIIMS चीफ गुलेरिया ने कहा- कुछ शहरों में दिखी कोरोना की दूसरी लहर, 2021 में भी जारी रहेगी महामारी