JEE Main 2020 updates| NTA will soon release Answer key, Provisional Answer key will be released after September 7 for both Paper 1 and Paper 2 seperately | जल्द ही आंसर की जारी करेगा एनटीए, पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 7 सितंबर के बाद जारी होगी प्रोविजनल आंसर की

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2020 Updates| NTA Will Soon Release Answer Key, Provisional Answer Key Will Be Released After September 7 For Both Paper 1 And Paper 2 Seperately

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • 1 सितंबर से शुरू हुई जेईई मेन 2020 की परीक्षा 6 सितंबर तक होगी आयोजित
  • NTA अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा JEE मेन आंसर की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन परीक्षा के खत्म के कुछ दिनों बाद जेईई मेन 2020 आंसर की जारी करेगा। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स परीक्षा में अपने संभावित स्कोर की गणना करने के लिए जेईई मेन आंसर की, की जांच कर सकते हैं। JEE मेन पेपर 1 और पेपर 2 के लिए NTA अलग से आंसर की जारी करेगा। जेईई मेन 2020 की प्रोविजनल आंसर की 7 सितंबर को या उसके बाद अस्थायी रूप से जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर की के साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी। बाद में, प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियों पर विचार करने के बाद, एनटीए जेईई मेन की फाइनल आंसर की जारी करेगा।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

NTA अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में JEE मेन आंसर की जारी करेगा। आंसर की तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को साइन इन करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का की मदद से जेईई मुख्य आंसर की 2020 की जांच कर सकते हैं:

  • सबसे परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आंसर की पर लिंक पर क्लिक करें।
  • जेईई मेन 2020 एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख दर्ज करें।
  • डिटेल्स भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल के रूप में आंसर की डाउनलोड करें।

ऐसे दें जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की को चुनौती

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in लॉग इन करें।
  • अब जेईई मेन आंसर की लिंक पर चैलेंज पर क्लिक करें।
  • यहां दिए गए ऑप्शन को सिलेक्ट करने का बाद सेव यूअर क्लेम पर क्लिक करें।
  • ‘फ़ाइल चुनें’ बटन पर क्लिक कर पीडीएफ फॉर्म में आवश्यक सहायक दस्तावेज अपलोड करें।
  • चुनौती दिए जाने वाले हर प्रश्न के लिए 1000 रुपये की फीस सबमिट करें।
  • भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The largest FPI investment in India in past 41 months | अगस्त में बड़े पैमाने पर देश में लौटे विदेशी निवेशक, शेयर और डेट बाजार में गत 41 महीने का सबसे बड़ा एफपीआई निवेश हुआ

Sat Sep 5 , 2020
नई दिल्ली24 मिनट पहले कॉपी लिंक मार्च, अप्रैल और मई में बड़े पैमाने पर भारत से पैसे निकालने के बाद अगस्त में लगातार तीसरे महीने भारत में शुद्ध निवेशक बने रहे एफपीआई अगस्त में एफपीआई ने देश के शेयर व डेट बाजारों में 49,879 करोड़ रुपए (6.662 अरब डॉलर) की […]

You May Like