न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sat, 05 Sep 2020 10:06 PM IST
पोस्टर पर सुशांत की तस्वीर
– फोटो : social media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
आगामी बिहार चुनाव में इस बार सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला चुनावी मुद्दा बनने वाला है। इसका एक इशारा साफ तौर पर मिल गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भाजपा में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह ने सुशांत सिंह की तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा ना भूले हैं ना भूलने देंगे।
जी हां, वरुण कुमार सिंह ने जो पोस्टर जारी किया है, उस पोस्टर में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर लगी हुई है। तस्वीर के ऊपर हैश टैग के साथ जस्टिस फॉर सुशांत लिखा है और तस्वीर के नीचे लिखा है- ‘ना भूले हैं! ना भूलने देंगे!!’ इतना ही नहीं इस तस्वीर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का भी निशान है, जिसके नीचे लिखा है कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, भाजपा, बिहार प्रदेश।
वहीं, वरुण कुमार सिंह का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए वो पिछले 16 जून से ही अभियान चला रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 14 जून की घटना के बाद से सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए उनके अलावा करणी सेना ने भी स्टीकर और मास्क बनाकर लोगों को बांटा है।
हालांकि, इस मामले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि भाजपा सुशांत सिंह राजपूत मामले की निष्पक्ष जांच चाहती थी। सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है, फिर इसे चुनावी मुद्दा बनाने का क्या मतलब है।
आगामी बिहार चुनाव में इस बार सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला चुनावी मुद्दा बनने वाला है। इसका एक इशारा साफ तौर पर मिल गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भाजपा में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह ने सुशांत सिंह की तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा ना भूले हैं ना भूलने देंगे।
जी हां, वरुण कुमार सिंह ने जो पोस्टर जारी किया है, उस पोस्टर में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर लगी हुई है। तस्वीर के ऊपर हैश टैग के साथ जस्टिस फॉर सुशांत लिखा है और तस्वीर के नीचे लिखा है- ‘ना भूले हैं! ना भूलने देंगे!!’ इतना ही नहीं इस तस्वीर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का भी निशान है, जिसके नीचे लिखा है कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, भाजपा, बिहार प्रदेश।
वहीं, वरुण कुमार सिंह का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए वो पिछले 16 जून से ही अभियान चला रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 14 जून की घटना के बाद से सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए उनके अलावा करणी सेना ने भी स्टीकर और मास्क बनाकर लोगों को बांटा है।
हालांकि, इस मामले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि भाजपा सुशांत सिंह राजपूत मामले की निष्पक्ष जांच चाहती थी। सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है, फिर इसे चुनावी मुद्दा बनाने का क्या मतलब है।
Source link
Sat Sep 5 , 2020
However, it appears that Daisy Ridley’s career drought was short-lived. The Hollywood Reporter revealed that she’s slated to star alongside Kristin Scott Thomas and Nina Hoss in the upcoming Women in the Castle. The film, based on a 2017 best-selling novel of the same name, will take place in post-World […]