सूरजपुर। आज सुबह आबकारी महकमे के द्वारा जिले के कोयलांचल क्षेत्रों में शामिल विश्रामपुर में लंबे अरसे से गिफ्ट गैलरी दुकान व होटल संचालन कि आड़ में अवैध रूप से कच्ची शराब जो महुआ से बनाकर बिक्री किया जा रहा था, उक्त स्थानों पर औचक छापामारी कर करीब 32 बल्क लीटर शराब,970 किलों महुआ लाहन व शराब निर्माण से जुड़े समाग्रियों के साथ दो आरोपीतो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
उक्त संबंध में बताया गया है कि जिला आबकारी अधिकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर आज आबकारी उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम कि टीम के द्वारा विश्रामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड 17 में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गिफ्ट शॉप संचालक नारायण साहू के प्रतिष्ठान पूजा गिफ्ट गैलरी से संलग्न आवास से 23 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब, 890 किलो महुआ लाहन और शराब बनाने कि समाग्री व कच्ची शराब निर्माण व बिक्री में शामिल समीप ही नान्हू मिस्त्री होटल के संचालक नान्हू के प्रतिष्ठान से 9 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 80 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया।
इस कार्यवाही के बाद से अवैध कच्ची शराब निर्माण व बिक्री करनें वालों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले में छापेमारी के बाद दोनों आरोपीतो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनयम की गैर जमानती धारा 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करनें कि तैयारी में आबकारी विभाग जुटी हुई है।
यह खबर भी पढ़े: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी समीरा रेड्डी ने सुनाई आपबीती, बोलीं- किसिंग सीन करने से मना किया तो मेकर्स ने…
यह खबर भी पढ़े: Samsung लाया भारत का पहला 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, मिलेगा सबकुछ