कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के चमनगंज मोहल्ले में रहने वाला युवक रहस्यमय हालत में सोमवार की रात आग से झुलस गया। आरोप है कि प्रेमिका के घरवालों ने उसे आग के हवाले किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। जबकि आरोपित पक्ष का कहना है युवक उसके प्रयागराज स्थित घर की युवती को जबरिया शादी करने का दबाव बनाकर परेशान कर रहा है।
मंझनपुर कसबे में चमनगंज मोहल्ले में रहने वाला युवक शाहरुख़ पुत्र फैयाज सोमवार की रात रहस्यमय हालत में जिन्दा जल गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। युवक करीब 40 फीसदी जल गया है। जिसका इलाज अस्पताल में डाक्टर कर रहे हैं। युवक ने अपने बयान में बताया है कि वह देर रात अपनी प्रेमिका ने मिलने गया था। जिससे नाराज़ होकर क़स्बा स्थित प्रेमिका के घरवालों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल जिन्दा जला दिया।
आरोप के बाबत प्रेमिका के घरवालों का कहना है कि वह अपने घर में सो रहे थे उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिस युवक की बात की जा रही है वह उनकी प्रयागराज निवासिनी रिस्तेदार नाबालिक लड़की को जबरिया फोन कर शादी का दबाव बना रहा है। जिसकी शिकायत प्रयागराज के अतरसुइया थाना पुलिस से लिखित रूप में कई दिन पहले की गई थी। जिसकी जानकारी होने पर युवक ने उन्हें फ़साने के लिए यह षड्यंत्र रचा है।
प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जाँच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ सीएसके के खिलाफ जीत में अहम् भूमिका निभाने के बाद बटलर ने टीम में अपनी भूमिका को लेकर कही ये बड़ी बात