फरीदाबाद। बल्लभगढ़ के मलेरना रोड से बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सुबह सूचना मिली कि मलेरना रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वह मृत था, पुलिस ने उसे सिविल अस्तपाल में रखवा दिया है।
आसपास के रहने वाले लोगों ने मृतक की पहचान प्रेमवीर निवासी सूबेदार कालोनी बल्लभगढ़ के रूप में की है। घटना की जानकारी मृतक के पिता को दे दी गई है। वहीं मृतक के पिता का कहना है कि प्रेमवीर शराब का आदी था और कामधंधा नहीं करता था। ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।