जोधपुर। शहर के न्यू पावर हाऊस रोड पर स्थित इंद्रा विहार में रहने वाले एक छात्र से किसी शातिर ने विदेश में नौकरी, पढ़ाई और वीजा के नाम पर 18 लाख की ठगी कर ली। पीडि़त छात्र के पिता की तरफ से अदालत में इस्तगासा दायर कर शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस की तरफ से अनुसंधान आरंभ किया है।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि इस बारे में न्यू पावर हाऊस रोड स्थित इंद्रा विहार निवासी संजय कुमार मंगल पुत्र अंबालाल ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पुत्र को विदेश में नौकरी कराने और पढ़ाई कराने के लिए समाचार पत्र में छपे एक विज्ञापन देखा था। इस पर उसने शास्त्रीनगर स्थित पीएंडटी चौराहा स्थित विनित मेहता, आलोक मेहता के कार्यालय पर संपर्क किया। वह यहां कार्यालय में छात्रों को विदेशों में नौक री दिलाने, वीजा बनाने और पढ़ाई के साथ हॉस्टल की व्यवस्था करता था। उसके पुत्र के लिए इसमें 18 लाख रुपयों की मांग की गई। पुलिस ने बताया कि अदालत से मिले इस्तगासे पर दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया कि इन लोगों ने उससे धीरे धीरे कर 18 लाख रुपए ले लिए, लेकिन ना वीजा बना, ना नौकरी दिलाई। इनका वर्तमान में कार्यालय उदयपुर में बताया जाता है। रकम पेटीएम अन्य माध्यम पार्टी को दिए गए थे।