Nitish Kumar Will Sound Poll Bugle Through Mega Virtual Rally Nischay Samvad 35 Lakh People Might Hear – बिहार: आभासी रैली ‘निश्चय संवाद’ के जरिए आज चुनावी बिगुल फूकेंगे नीतीश कुमार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 07 Sep 2020 08:52 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को एक मेगा आभासी रैली के जरिए चुनाव का बिगुल फूकेंगे। इस रैली का नाम ‘निश्चय संवाद’ है। 11.30 बजे से पार्टी के डिजिटल प्लेटफॉर्म jdulive.com सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए लगभग 35 लाख लोगों के सीधे नीतीश का भाषण सुनने की उम्मीद है।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, ‘यह अब तक की सबसे बड़ी आभासी रैली होगी, क्योंकि जदयू 26.25 लाख से अधिक लोगों को पहले ही लिंक भेज चुका है। ये लिंक उन्हें सीधे मुख्यमंत्री के भाषण से जोड़ देगा।’ सिंह ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और सांसदों ने बड़ी एलईडी और टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की है, ताकि बड़ी संख्या में लोग सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए नीतीश को सुन सकें।

सिंह ने कहा, ‘जदयू के राज्य मुख्यालय तक पहुंचने वाली रिपोर्टों के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में हजारों मतदान केंद्रों या स्कूलों में टेंट लगाए हुए हैं और बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है ताकि नीतीश का भाषण साफ तौर पर सुनाई दे सके।’ उन्होंने कहा कि नीतीश के भाषण का जदयू कार्यालय में नवनिर्मित कर्पूरी ठाकुर सभा से प्रसारण होगा।

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2020: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा एलान,एससी-एसटी की हुई हत्या तो परिजन को मिलेगी नौकरी

इससे पहले ‘निश्चय संवाद’ छह सितंबर को होना था। लेकिन 31 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के सप्ताह भर के शोक के कारण इसे पुनर्निर्धारित किया गया। जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, ‘इस मेगा आभासी रैली के जरिए जदयू इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अधिकतम संभव लोगों से जुड़ने की कोशिश करेगा।’

चौधरी ने कहा कि पार्टी पिछले चार महीनों से आभासी रैली की तैयारी कर रही थी। चौधरी ने कहा, ‘इससे पहले, हम कई हफ्तों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र-वार आभासी बैठकों के दौरान लाखों लोगों से जुड़े थे।’

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को एक मेगा आभासी रैली के जरिए चुनाव का बिगुल फूकेंगे। इस रैली का नाम ‘निश्चय संवाद’ है। 11.30 बजे से पार्टी के डिजिटल प्लेटफॉर्म jdulive.com सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए लगभग 35 लाख लोगों के सीधे नीतीश का भाषण सुनने की उम्मीद है।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, ‘यह अब तक की सबसे बड़ी आभासी रैली होगी, क्योंकि जदयू 26.25 लाख से अधिक लोगों को पहले ही लिंक भेज चुका है। ये लिंक उन्हें सीधे मुख्यमंत्री के भाषण से जोड़ देगा।’ सिंह ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और सांसदों ने बड़ी एलईडी और टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की है, ताकि बड़ी संख्या में लोग सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए नीतीश को सुन सकें।

सिंह ने कहा, ‘जदयू के राज्य मुख्यालय तक पहुंचने वाली रिपोर्टों के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में हजारों मतदान केंद्रों या स्कूलों में टेंट लगाए हुए हैं और बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है ताकि नीतीश का भाषण साफ तौर पर सुनाई दे सके।’ उन्होंने कहा कि नीतीश के भाषण का जदयू कार्यालय में नवनिर्मित कर्पूरी ठाकुर सभा से प्रसारण होगा।

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2020: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा एलान,एससी-एसटी की हुई हत्या तो परिजन को मिलेगी नौकरी

इससे पहले ‘निश्चय संवाद’ छह सितंबर को होना था। लेकिन 31 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के सप्ताह भर के शोक के कारण इसे पुनर्निर्धारित किया गया। जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, ‘इस मेगा आभासी रैली के जरिए जदयू इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अधिकतम संभव लोगों से जुड़ने की कोशिश करेगा।’

चौधरी ने कहा कि पार्टी पिछले चार महीनों से आभासी रैली की तैयारी कर रही थी। चौधरी ने कहा, ‘इससे पहले, हम कई हफ्तों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र-वार आभासी बैठकों के दौरान लाखों लोगों से जुड़े थे।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tenet Just Nabbed The Lowest CinemaScore For A Christopher Nolan Film Since The Prestige

Mon Sep 7 , 2020
As of right now, Tenet has a B rating on CinemaScore. While that’s not anything to be ashamed of, for Christopher Nolan, it matches up with Insomnia and The Prestige as one of his lowest-ranked movies. Unsurprisingly, The Dark Knight and The Dark Knight Rises rank among the highest, with […]

You May Like