Keeping in mind the social distancing, Dream 11 will give cricket fans the best experience of IPL 2020 | सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ड्रीम11 क्रिकेट फैन्स को देगा आईपीएल 2020 का सर्वश्रेष्ठ अनुभव

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • क्रिकेट फैंस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए संवाद करने के लिए डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी अभिनव तरीका लेकर आया, जो सभी उपभोक्ताओं को ड्रीम11आईपीएल 2020 का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करेगा।
  • दर्शकों को सभी मैच लाइव देखने के लिए डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी या डिज्नी+ हॉट स्टार प्रीमियम का वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

भारत स्पोर्ट के सबसे बड़े महाआयोजन की तैयारी कर रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण देश में लाखों लोगों को खुशी व उम्मीद की किरण प्रस्तुत करेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों ने लाइव स्पोर्ट का आनंद लिए जाने का तरीका बदल दिया है। इसलिए डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी ने घर में ही स्टेडियम जैसा अनुभव प्रदान करने के लिए अभिनव तरीका प्रस्तुत किया है। यह तरीका स्पोर्ट्स की दुनिया में अद्वितीय है। फैंस वर्चुअल समुदाय में शामिल हो सकते हैं और सेल्फी व वीडियो साझा करते हुए रियल टाईम में अपने दोस्तों व क्रिकेट प्रेमियों के साथ मैचों का आनंद ले सकते हैं। ड्रीम11 आईपीएल 2020 केवल डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी और डिज्नी+ हॉट स्टार प्रीमियम के नए व मौजूदा उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा।

पिछले टूर्नामेंट्स के मुकाबले इस बार ज्यादा उत्साह लाने के लिए डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी ने इंटरेक्टिव वॉच एन प्ले सोशल फीड में नई विशेषताओं का समावेश किया है, जिसके द्वारा पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों का वर्चुअल समुदाय इस प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच देखते हुए अपना उत्साह व सपोर्ट साझा कर सकेगा। स्टेडियम की जोशीली गर्जना जैसा माहौल बनाते हुए क्रिकेटप्रेमी संवादपूर्ण इमोजी स्ट्रीम का उपयोग कर देश का मूड प्रदर्शित कर सकेंगे। दुनिया में पहली बार क्रिकेटप्रेमी हॉट शॉट्स सेल्फी लेकर या फिर नए वीडियो फीचर ‘ड्युएट्स’ द्वारा खुद की अभिव्यक्ति कर सकेंगे। इसके द्वारा फैंस कस्टमाइज्ड वीडियो बना सकेंगे, जो फेमस शॉट्स की उनकी अभिव्यक्ति और उनके चहेते ड्रीम11 आईपीएल हीरोज़ की प्रतिक्रिया दिखाएगा, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ का प्रदर्शन स्टार स्पोर्ट पर किया जाएगा।

श्री उदय शंकर, प्रेसिडेंट, वॉल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी एवं चेयरमैन, स्टार एवं डिज्नी इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में आईपीएल देश के सबसे चहेते स्पोर्टिंग टूर्नामेंट्स में से एक बन गया है। कई महीनों के लॉकडाउन के बाद हमारा मानना है कि यह टूर्नामेंट भारत में नया उत्साह व खुशी लेकर आ सकता है। पूरे देश से लाखों फैन मिलकर इसमें चीयर करेंगे। रोचक अनुभव प्रदान करने के लिए टेक्नॉलॉजी का उपयोग न केवल विश्व में मापदंड स्थापित करेगा बल्कि आने वाले सालों में हमारे द्वारा खेल देखे जाने एवं उनका आनंद लिए जाने के तरीके को बदल देगा।’’

19 सितंबर से सभी लाइव मैच केवल डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी (12 महीनों के लिए 399 रु.) और डिज्नी+ हॉट स्टार प्रीमियम (12 महीनों के लिए 1499 रु.) के मौजूदा व नए उपभोक्ताओं को देखने को मिलेंगे। यूजर्स ये सब्सक्रिप्शन सीधे प्लेटफॉर्म से अपना पसंदीदा डिजिटल पेमेंट विकल्प-क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा ले सकेंगे। इसके अलावा लोगों द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया जाना आसान बनाने के लिए डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी ने भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों – जियो और एयरटेल के साथ टाई अप किया है। दोनों पार्टनर्स डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी के 12 महीनों के सब्सक्रिप्शन के साथ बंडल्ड आकर्षक प्रिपेड रिचार्ज प्लान प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जियो और एयरटेल के लाखों रिटेल स्टोर्स पर भी कैश या डिजिटल पेमेंट द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया जा सकेगा।

डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी उपभोक्ताओं को 399 रुपए प्रतिवर्ष के किफायती मूल्य में सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन एवं लाइव स्पोर्टिंग एक्शन प्रदान करता है। डिज्नी+ हॉट स्टार के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स लाइव क्रिकेट एक्शन, जैसे पहली बार को एक ही सब्सक्रिप्शन में दो आईपीएल एक्शन (सितंबर’20 एवं मार्च-अप्रैल’21), एशिया कप और बीसीसीआई टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर मूवीज, दिल बेचारा, खुदा हाफिज, लूटकेस और जल्द ही रिलीज़ होने वाली अक्षय कुमार अभिनीत लक्ष्मी बॉम्ब आदि, सात भाषाओं में एक्सक्लूसिव हॉट स्टार स्पेशल शो, स्पेशल ऑप्स, आर्या एवं होस्टेस सीजन 2 आदि और हिंदी, तमिल व तेलुगू में डब सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल सुपरहीरो मूवीज आदि देख सकते हैं। 19 सितंबर से ड्रीम11 आईपीएल 2020 का लाइव स्पोर्टिंग एक्शन देखिए केवल डिज्नी+ हॉट स्टार वीआईपी पर।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gold prices on Monday rose by Rs 150 to Rs 50,828 per 10 gram and Silver prices rose by Rs 704 to Rs 67,970 per kg | सोने की कीमतें 150 रुपए बढ़कर 50,828 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 704 रुपए बढ़कर 67,970 रुपए प्रति किग्रा हुई

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Business Market Gold Prices On Monday Rose By Rs 150 To Rs 50,828 Per 10 Gram And Silver Prices Rose By Rs 704 To Rs 67,970 Per Kg नई दिल्ली20 मिनट पहले कॉपी लिंक अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ […]

You May Like