khaskhabar.com : सोमवार, 22 जून 2020 5:44 PM
पटना। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पटना में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इंटरनेट पर प्रार्थना सभा की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं जिसमें सुशांत की तस्वीर फूलों से सजी नजर आ रही है।
सुशांत के रिश्तेदारों के अलावा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी प्रार्थना सभा में शामिल हुए और परिवार को दिलासा दिया।
सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे। वह 34 साल के थे।
कथित तौर पर, सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। महाराष्ट्र पुलिस अब उनकी मौत की जांच कर रही है। कुछ दिनों पहले, सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और निर्माता मुकेश छाबड़ा के बयान पुलिस ने दर्ज किए थे। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Sushant Singh Rajput family conducts prayer meet in Patna