- Hindi News
- National
- Enforcement Directorate (ED) Arrests Deepak Kochar, Husband Of Former ICICI Bank MD & CEO Chanda Kochar In Connection With ICICI Bank Videocon Case
नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी चंदा कोचर और उनके पति के खिलाफ जांच कर रहा है। (फाइल फोटो)
- आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से वीडियोकॉन समूह को लोन देने में हुई गड़बड़ियों की जांच कर रहा है ईडी
- वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत समेत कई अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं
ईडी ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से वीडियोकॉन समूह को लोन देने में हुई गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी चंदा कोचर और उनके पति के खिलाफ जांच कर रहा है। वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत समेत कई अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं।
करीब 3,250 करोड़ रुपए का लोन देने में गड़बड़ी हुई
चंदा कोचर के सीईओ रहते आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपए का लोन देने में कथित तौर पर खामियां पाई गई थीं। चंदा कोचर पर भेदभाव और वीडियोकॉन ग्रुप को फायदा पहुंचाने के आरोप हैं। ईडी ने फरवरी, 2019 में इस मामले में क्रिमिनल केस दर्ज किया था। इसके तहत ही जब्ती की कार्रवाई की गई। इसी साल जनवरी में चंदा कोचर और उनके परिवार की 78 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी ईडी ने जब्त की थी।
0