लक्की ड्रा के झांसे में आकर लुटाए 20 लाख रुपये, ऑनलाईन ठगी का शिकार हुई ऊना की महिला

ऊना। थाना सदर ऊना क्षेत्र में एक महिला के साथ शॉपिंग साईट के नाम पर करीब 20 लाख की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत एसपी ऊना को सौंपी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सदर में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

पीडि़त महिला ने बताया कि उसने करीब तीन महीने पहले शॉपिंग साईट पर एक कंपनी से ऑनलाईन सामान मंगवाया था। जिसके बाद इसी कंपनी की ओर से मैसेज आया कि उन्हें ऑनलाईन सामान खरीदने पर लक्की ड्रा में गाड़ी निकली है। इसी को लेकर कंपनी की ओर से कई बार मैसेज भेजकर उन्हें रकम चुकाने के लिए कहा गया। जिसकी रकम 16 लाख के करीब बताई गई थी। जिस पर बार-बार कंपनी की ओर से उन्हें पैसे जमा करवाने के लिए कहा गया और कंपनी की ओर से बताए गए खातों में 16 लाख के करीब राशि को जमा करवा दिया। 

कंपनी की ओर से पैसा जमा करवाने के बाद भी ओर अधिक पैसा जमा करवाने की डिमांड की गई। जिस पर उन्होंने अपने सगे-संबंधियों से उधार पैसा लेकर कंपनी द्वारा बताए खातों में 20 लाख से अधिक की रकम जमा करवा दी। 

पीडि़त महिला ने बताया कि इतना ही नही कंपनी की ओर से अब ओर अधिक राशि बैंक में जमा करवाने के मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 लाख की राशि जमा करवाने के बाबजूद भी लक्की ड्रा नही निकला है और ड्रा के नाम पर जालसाजी हुई है। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद महिला की शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में बैंक खातों की डिटेल कां खंगालना शुरू कर दिया है। 

ऊना में महिला के साथ ऑनलाईन शॉपिंग कंपनी द्वारा 20 लाख की ठगी से हर कोई हैरान है। एसएचओ ऊना गौरव भारद्वाज ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका व मीतू सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया

यह खबर भी पढ़े: सुशांत केस: NCB ने ड्रग पेडलर अनुज केसवानी को किया गिरफ्तार, बॉलीवुड में ड्रग सप्लाई का आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli On IPL 2020| RCB Captain Kohli said, Best I've felt since 2016 season, never been so calm without baggage going into IPL | आरसीबी के कप्तान कोहली ने कहा- 2016 के बाद पहली बार इतनी शांति महसूस कर रहा हूं, बिना किसी बोझ के यह सीजन खेलेंगे

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 Virat Kohli On IPL 2020| RCB Captain Kohli Said, Best I’ve Felt Since 2016 Season, Never Been So Calm Without Baggage Going Into IPL दुबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में फुटबॉल खेलते हुए। […]