प्रेमीयुगल के मिले शव, पुलिस मान रही है आत्महत्या, जानिए पूरा मामला….

मथुरा। प्रेस प्रसंग में शादी से इनकार होने से क्षुब्ध हुए एक ही जाति के प्रेमीयुगल का शव रविवार को थाना मांट क्षेत्र के गांव पिपरौली में मिला है। प्रेमी युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ था तथा युवती का शव घर के नजदीक पड़ा मिला है। युवती के गले पर चोट के निशान है पास में ही चाकू पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। एसपी देहात श्रीश चन्द्र ने बताया कि युवती की कहीं और शादी तय होने से क्षुब्ध प्रेमी व प्रेमिका ने स्वयं ही आत्महत्या कर ली है, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है, फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम भेजा गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि थाना मांट क्षेत्र के गांव पिपरौली निवासी 19 वर्षीय पंकज पुत्र चंद्रपाल का शव पेड़ से लटका मिला है जबकि गांव की 18 वर्षीय युवती ज्योति पुत्री इंद्रपाल का शव उसी के घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। ज्योति का रिश्ता दूसरी जगह तय हो चुका था। 26 नवम्बर को उसकी शादी होनी थी। 

ज्योति के शव के पास चाकू भी पड़ा मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि इसी चाकू से उसका गला रेतकर हत्या की गई है। पंकज की मौत कैसे हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है। युवक-युवती एक ही बिरादरी के थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि अभी मृतकों के परिजन कुछ भी बोलने का तैयार नहीं है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।

यह खबर भी पढ़े: इस आसान तरीके से अपने फोन में खोलें प्रेमिका का WhatsApp, देख पाएंगे किस-किस से करती है चैट

यह खबर भी पढ़े: कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगी Covid-19 वैक्सीन, कंपनी ने बताई एक टीके की कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ravi Shastri Said that Tough for Rohit Sharma, Ishant Sharma to play Tests if not on flight in 4-5 days | कोच शास्त्री बोले- अगर अगले 4-5 दिनों में दोनों ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए, तो उनका टेस्ट में खेलना मुश्किल

Sun Nov 22 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ravi Shastri Said That Tough For Rohit Sharma, Ishant Sharma To Play Tests If Not On Flight In 4 5 Days Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी11 मिनट पहले कॉपी लिंक टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री […]