Tennis Star Dan Evans on Novak Djokovic for Adria Tour Event Grigor Dimitrov and Borna Coric Tested Positive for Coronavirus News Updates | जोकोविच पर भड़के ब्रिटिश प्लेयर इवांस, कहा- आपके एग्जीबिशन टूर्नामेंट में खेलने वाले दो शीर्ष खिलाड़ी संक्रमित, इसकी जिम्मेदारी लें

  • एड्रिया टूर चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट का पहला राउंड 13-14 जून को सर्बिया के बेलग्रेड में खेला गया था
  • बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट रद्द हुआ

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 01:16 PM IST

कोरोनावायरस के बीच इसी महीने शुरू हुए एड्रिया टूर चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट में शामिल बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच संक्रमित हो गए थे। इसके बाद टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया। इस इवेंट को सर्बिया के नोवाक जोकोविच फाउंडेशन ने कराया था। इस कारण ब्रिटिश प्लेयर डेन इवांस ने वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को ही जिम्मेदार ठहराया है।

पिछले हफ्ते ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें जोकोविच, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और मारिन सिलिच के साथ दिमित्रोव बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। जोकोविच ने इसी साल 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता था।

दिमित्रोव ने साथी खिलाड़ियों से टेस्ट कराने की बात कही
इसके बाद दिमित्रोव ने इंस्टाग्राम पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं अपने फैन्स और दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता था कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटव आई है। मैं चाहता हूं, जो लोग बीते दिनों मेरे सम्पर्क में आए वे जरूरी एहतियात बरतने के साथ अपना टेस्ट कराएं। मैं माफी चाहता हूं, अगर मेरी वजह से उन्हें कोई नुकसान हुआ हो। मैं रिकवर हो रहा हूं। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया।’’

खिलाड़ियों को साथ में डांस और पार्टी नहीं करना चाहिए
इवांस ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह सबसे खराब उदाहरण पेश किया गया है। मुझे नहीं लगता कि ऐसे समय में खिलाड़ियों को पार्टी और साथ में डांस करना चाहिए। उसे (जोकोविच) अपने टूर्नामेंट को लेकर थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए। वह यह सब कैसे कर सकता है।’’

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए था
इवांस ने कहा, ‘‘यह चैरिटी टूर्नामेंट हुआ, जो अच्छी बात थी। लेकिन टूर्नामेंट में 2 मीटर दूर रहने वाली सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस का पालन किया जाना था। यह मजाक नहीं है।’’ दरअसल, टूर्नामेंट का ओपनिंग राउंड 13-14 जून को बेलग्रेड में हुआ था। इसे ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने जीता था। इस दौरान मैच देखने के लिए स्टेडियम में करीब 4 हजार फैंस आए थे। पहले राउंड के बाद एक नाइट क्लब में खिलाड़ियों को साथ में डांस करते हुए देखा गया था। 

उम्मीद है यूएस ओपन पर असर नहीं पड़ेगा
इवांस ने कहा, ‘‘भले ही उस देश (सर्बिया) में कोरोना की कई गाइडलाइंस को खत्म कर दिया गया हो, फिर भी मैं खुद को लोगों से दूर रखना ही बेहतर समझूंगा। टूर्नामेंट में वायरस को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया, जो बहुत गलत है। मुझे उम्मीद है कि इन कुछ गलत चीजों की वजह से यूएस ओपन पर असर नहीं पड़ेगा।’’ हाल ही में वर्ल्ड नंबर-40 निक किर्गियोस ने भी टूर्नामेंट की आलोचना की थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE 12th 2020 Board Remaining Exams Update | Supreme Court adjourned the hearing until 25th June 2020 On Central Board of Secondary Education Class 12 Examination | सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार तक स्थगित की कार्यवाही, अब परीक्षा को लेकर 25 जून को फैसला बताएगा बोर्ड

Tue Jun 23 , 2020
बोर्ड ने लंबित परीक्षा 2020 पर निर्णय के लिए सुप्रीम कोर्ट से दो दिन का और समय मांगा कुल 29 विषयों की परीक्षा होनी है, इनमें से 6 विषय की परीक्षा उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं क्लास के छात्रों के लिए होनी है दैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 01:40 PM […]

You May Like