मेदांता मेडिसिटी के डॉक्टर ने 8वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पत्नी को किया था आखिरी फोन

गुरुग्राम। यहां 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाले मेदांता मेडिसिटी के डॉ. सुजीत कुमार साहा ने आत्महत्या करने से पहले कोलकाता में रह रही अपनी पत्नी डॉ. लक्ष्मी को कॉल किया था। उन्होंने समझाया भी, लेकिन डॉक्टर आत्महत्या का पूरा मन बना चुके थे या यूं कहें कि उनके सिर पर मौत सवार थी। उन्होंने जान दे दी।

मंगलवार को सेक्टर-47 में हीवो सोसायटी में 8वीं मंजिल से अपने फ्लैट से कूदकर जाने देने वाले डॉ. साहा के मोबाइल कॉल्स पुलिस ने खंगालने व उनकी पत्नी लक्ष्मी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस के सामने आया है कि डा. साहा ने अपनी पत्नी को मरने से पहले कॉल की थी। दोनों के बीच दो मिनट तक बात हुई। इसमें डॉक्टर सुजीत कुमार जान देने की बात कह रहे हैं। उनकी पत्नी ने उन्हें समझाकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।

फोन कटने के बाद डॉ. सुजीत कुमार साहा ने अपनी पत्नी को वाट्सअप मैसेज किया। स्थिति को भांपते हुए डॉ. लक्ष्मी ने तुरंत गुरुग्राम पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस जब तक उनके फ्लैट पर पहुंची तो डा. साहा 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे चुके थे। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2010 में डॉ. सुजीत का डॉ. लक्ष्मी के साथ विवाह हुआ था। उनकी छह वर्ष की बेटी भी है, जो ननिहाल में रहती है। उनकी पत्नी लक्ष्मी कोलकाता के निजी अस्पताल में सर्जन है।

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में रबी के लिए 6000 करोड रुपये के ऋण होंगे वितरित

यह खबर भी पढ़े: घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ हुए बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Manoj Tiwary has revealed the extent of disappointment he faced when he missed making his Test debut for India due to an injury | मनोज को 13 साल पहले भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका गंवाने का आज भी मलाल, कहा- तब मैं होटल के कमरे में जाकर बहुत रोया था

Thu Sep 3 , 2020
Hindi News Sports Cricket Manoj Tiwary Has Revealed The Extent Of Disappointment He Faced When He Missed Making His Test Debut For India Due To An Injury 21 दिन पहले मनोज तिवारी ने 12 वनडे में 287, जबकि 3 टी-20 में 15 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 1 शतक […]